×

Indore Best Restaurants And Food : इंदौर के इस रेस्टोरेंट में ले अनलिमिटेड फूड और लाइव म्यूजिक का मजा सिर्फ 499 में

Indore Best Restaurants And Food : खाने के अनुभव में उन्हें आनंद और संतुष्टि मिलती है। वे नए और अनोखे रेस्टोरेंट्स को ढूंढते रहते हैं ताकि वे नए और अनूठे खाने के अनुभव का आनंद ले सकें।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 31 Jan 2024 7:37 AM IST
Indore Best Restaurants And Food
X

Indore Best Restaurants And Food (Photos - Social Media)

Indore Best Restaurants And Food : खाने के शौकीन अलग-अलग रेस्टोरेंट को एक्सप्लोर करते हैं ताकि वह अपने मनपसंद और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चक सके। इसके लिए लोग अपने लव वंश, फैमिली, पार्टनर के साथ रेस्टोरेंट जाते हैं, तो आपकी जेब में उतने रुपये होने चाहिए वरना एक बार को आपको यह सोचना भी पड़ता है। खाने के शौकीन लोगों को खाने में रुचि होती है और उन्हें खाने का स्वाद और खाने की विविधता से बड़ा आनंद मिलता है। वे नए फ्लेवर्स, खाद्य संबंधित कला और विभिन्न कल्चरल डिशेस को एक्सप्लोर करने में रुचि रखते हैं। खाने के अनुभव में उन्हें आनंद और संतुष्टि मिलती है। वे नए और अनोखे रेस्टोरेंट्स को ढूंढते रहते हैं ताकि वे नए और अनूठे खाने के अनुभव का आनंद ले सकें। इन लोगों का आनंद उन्हें खाने में असीमित स्वादों और अनोखी फ्लेवर्स का अनुभव कराने में होता है।



मिलेगी ये स्वादिष्ट चीज़े

दरअसल हम बात कर रहे हैं इंदौर में स्थित वृंदावन ढाबे में अनलिमिटेड फूड और लाइव म्यूजिक का मजा वह भी सिर्फ 499 में यहां आपको नहीं मिलेगी यहां आपको 40 से ज्यादा वैराइटीज मिल जाएंगे आप यहां पर आउटिंग और डिनर का प्लान बना सकते हैं आप रिफ्रेशिंग के लिए अमृत ट्राई कर सकते हैं इसके अलावा आप प्रारंभ क्षेत्र में चिली दोसा पनीर पकोड़े आदि मिल जाएंगे इसके अलावा आपके यहां पर सलाद सब्जी दाल छोले भटूरे रोटी नान और पराठे के ऑप्शन के साथ ही रसमलाई रसगुल्ले चॉकलेट ब्राउनी आदि मिल जाएंगे आखिर में आप अपनी या जामुन शर्ट के साथ ही केसर चाय भी ट्राई कर सकते हैं।।



पता

कैलिफ़ोर्निया सिटी, कनाडिया रोड इंदौर, सिर्फ 499 में उठाए स्वादिष्ट बुफेट का आनंद, जहां आपको मिलेगी सारी दुनिया के स्वाद का रास इन रास बाय वृंदावन



मिलेगी ये सुविधाएं

-लाइव संगीत

-35 + आइटम

-सेल्फी बूथ

-किड्स प्ले जोन

-खुली हवा में अलाव

आप यह वेडिंग, बर्थडे पार्टी किट्टी पार्टी के किसी भी फंक्शन के लिए बुक करके एंजॉय कर सकते हैं।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story