×

नोएडा की इन एम्यूजमेंट पार्क में जमकर करें एडवेंचर, यहां जानें डिटेल्स

Amusement Parks In Noida : आज हम आपको नोएडा में मौजूद कुछ ऐसी है शानदार जगहों के बारे में जानकारी देंगे। जहां आप परिवार वालों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 2 May 2024 10:15 AM IST (Updated on: 2 May 2024 10:15 AM IST)
Amusement Parks In Noida
X

Amusement Parks In Noida (Photos - Social Media)

Amusement Parks In Noida : अगर आप एडवेंचर की तलाश में हैं तो आपके लिए नोएडा से अच्छी जगह हो ही नहीं सकती। आज हम आपको नोएडा में मौजूद कुछ ऐसी है शानदार जगहों के बारे में जानकारी देंगे। जहां आप परिवार वालों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। वीकेंड आने से पहले लोग घूमने का प्लान बनाने लग जाते हैं और ऐसी जगह की तलाश में रहते हैं जहां कम बजट में खूब मस्ती की जा सके। अगर आप भी वीकेंड पर कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए नोएडा एकदम परफेक्ट है। क्योंकि नोएडा की नाइटलाइफ देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। क्योंकि दिल्ली और नोएडा में कई ऐसे वीकेंड स्पॉट्स मौजूद हैं, जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी से लेकर डांसिंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं।

ओह मैक्स ड्रिम गर्ल थीम पार्क, नोएडा

जब भी आप नोएडा के बेस्ट प्लेसेस की बात की जाती है, तो इसमें ओह मैक्स ड्रिम गर्ल थीम पार्क का नाम जरूर शामिल किया जाता है। क्योंकि ये एक ऐसी जगह है जहां आप अपने दोस्तो के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। आप यहां कई तरह की गतिविधियां कर सकते हैं और वो भी बहुत ही सस्ते दामों पर। आपको यहां कई तरह की राइड्स में बैठने के अलावा, वाटर राइड्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। आपको यकीनन यहां बहुत मजा आएगा।

पता- ओमेक्स कनॉट प्लेस मॉल, ब्लॉक एच, बीटा II, ग्रेटर नोएडा

मैक्स ड्रिम गर्ल थीम पार्क


मस्ती जोन, नोएडा

यह नोएडा का सबसे फेमस और खूबसूरत जगहों में से एक है। यह गर्मियों में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है। क्योंकि यहां आपको स्कीइंग करने का मौका मिलेगा। आप यहां अपने दोस्तों के साथ कई सारी गतिविधियां भी कर सकती हैं। यहां आपको आर्टिफिशियल इग्लू भी मिल जाएगा, जहां आप अपने परिवार, दोस्तों के साथ तस्वीरें भी ले सकती हैं। यहां आपको कई तरह के फूड पॉइंट मिल जाएंगे, जहां आपको कई सारे डिशेज खाने का भी मौका मिलेगा।

पता- ब्लॉक बी, सेक्टर स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा

मस्ती जोन,


वेदा एडवेंचर्स थीम पार्क, नोएडा

अगर आप खुले मैदान में घूमना आता है तो आपके लिए वेदा एडवेंचर्स एकदम परफेक्ट जगह है। यहां आपको कई सारी गतिविधियों को करने का भी मौका मिलेगा। अगर आप अपने दोस्तों के साथ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप सुबह से जाएं। हालांकि, आपको यहां का टिकट अलग खरीदना होगा और अंदर खाने-पीने और मस्ती करने का अलग से चार्ज देना होगा।

पता- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, शफीपुर रोड गांव शफीपुर, सेक्टर 148, ग्रेटर नोएडा

वेदा एडवेंचर्स थीम पार्क




Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story