×

Luxury Rental Caravan: चलती फिरती लग्जरी वैन में एंजॉय करें अपनी ट्रिप, देखें डिटेल्स यहां

Luxury Rental Caravan : हर कोई कभी ना कभी शानदार रोड ट्रिप का प्लान जरूर बनाता है। अगर आप भी रोड ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक लग्जरी वैन की जानकारी देते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 6 Feb 2024 12:15 PM IST (Updated on: 6 Feb 2024 12:15 PM IST)
Luxury Rental Caravan
X

Luxury Rental Caravan (Photos - Social Media)

Luxury Rental Caravan : अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं। तो जाहिर सी बात है आपने कभी ना कभी रोड ट्रिप का प्लान जरूर बनाया होगा। रोड ट्रिप अब तक अपने बस, टैक्सी या फिर बाइक से की होगी। रोड ट्रिप एक बहुत ही शानदार एडवेंचर है, जिसमें हमें अपनों के साथ समय बिताने का मौका मिला है। तो अगर आप एक बार फिर रोड ट्रिप करना चाहते हैं तो चलिए हम आपको एक शानदार वैन को जानकारी देते हैं।

अगर आप भी बस और ट्रेन का सफर करके बोर हो चुके हैं। अब कुछ नया करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी केरावेन के बारे में बताते हैं। जिसमें सफर करने का आनंद आपको रोमांच से भर देने वाला है। जब आप इस वैन को अंदर से देखेंगे तो आपको यह किसी लग्जरी कमरे की तरह नजर आएगी। इसमें आपका सफर कब पूरा हो जाएगा ये आपको पता भी नहीं चलेगा। इस वैन में आपको बैडरूम, टीवी, किचन वॉशरूम सब कुछ अवेलेबल है। अगर आप भी अपने फ्रेंड या फैमिली के साथ शानदार ट्रिप इंजॉय करना चाहते हैं तो आपको जल्दी से इसकी बुकिंग कर लेनी चाहिए।



मिलेगी ये सुविधा

इस शानदार सी वैन में आठ लोग एक साथ सफर कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसका किराया ₹70 प्रति किलोमीटर से डेढ़ सौ रुपए प्रति किलोमीटर है। अगर आप लग्जरी रोड ट्रिप की प्लानिंग कर रही है तो यह वैन बिल्कुल परफेक्ट रहने वाली है।



इन चीजों का ले सकते हैं आनंद

अगर आप अपनी ट्रिप को और भी ज्यादा मजेदार बनाना चाहते हैं। तो यहां पर कुछ एड ऑन ऑप्शन भी अवेलेबल है। आप ओपन एयर थिएटर, बीबीक्यू सेटअप, Hammock, आउटडोर टेंट, फिशिंग रॉड जैसी चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं।



कहां से है अवेलेबल

अगर आप इस शानदार लग्जरी वैन से सफर करना चाहते हैं तो यह आपको दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद से मिल जाएगी। आप मोटोहोम कैरावेन से इसकी बुकिंग भी करवा सकते हैं।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story