TRENDING TAGS :
IRCTC टूर पैकेज से करें कश्मीर की हसीन वादियों का दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप
IRCTC Kashmir Tour Package : कश्मीर की हसीन वादियां तो हमेशा सही लोगों का दिल जीतती आई है। आप भी कश्मीर घूमने जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
IRCTC Kashmir Tour Package : कश्मीर एक ऐसी जगह है जिसे भारत में स्वर्ग के नाम से पहचाना जाता है। कश्मीर में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक स्थान मौजूद है जहां पर पर्यटकों का तांता लगा हुआ दिखाई देता है। कश्मीर की खूबसूरत वादियां बर्फ से ढकी हुई नजर आती है और यहां का मौसम बहुत ही सुहाना रहता है। गर्मियों का मौसम यहां पर घूमने के लिए बेस्ट होता है।आपको कश्मीर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन आप यहां की खूबसूरती का दीदार करना चाहते हैं। यह सोच रहे हैं कि आप यहां पर घूमने के लिए कैसे जाएंगे। तो आपकी इस समस्या का समाधान भारतीय रेलवे लेकर आया है। आईआरसीटीसी द्वारा समय-समय पर कोई ना कोई पैकेज निकाला जाता है और एक बार फिर पैकेज निकाला गया है जो कश्मीर टूर का है। चलिए आज आपको इस पैकेज के बारे में जानकारी देते हैं।
ऐसा है पैकेज
आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज को कश्मीर हेवन ऑन अर्थ के नाम से चलाया है। यह पूरी यात्रा फ्लाइट के जरिए करवाई जाने वाली है और इसमें श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम घुमाया जाएगा। 11 मार्च से शुरू हो रहा ही टूर पैकेज 24 मार्च तक चलने वाला है।
मिलेगी ये सुविधा
इस टूर पैकेज में जाने वाली यात्रियों को रोकने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा खाने की व्यवस्था भी पैकेज में उपलब्ध है जो भारतीय रेलवे की तरफ से होगी। यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाने वाली है।
लगेगा इतना शुल्क
आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज के जरिए यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वेबसाइट से अपनी बुकिंग करवानी होगी। अगर कोई व्यक्ति इस ट्रिप पर अकेला जाता है तो उसे 58500 रुपए का शुल्क देना होगा। दो लोग अगर जा पैकेज से यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 49600 रुपए लगेगा। अगर तीन लोग पैकेज की बुकिंग करवाते हैं तो हर व्यक्ति को 46300 रुपए किराया चुकाना होगा। अगर आपके साथ 5 से 11 साल की उम्र का कोई बच्चा भी जा रहा है। उसके लिए आपको ₹44000 देने होंगे जिसमें बच्चों को बेड भी अवेलेबल करवाया जाएगा। वहीं आपको बेड नहीं चाहिए है तो यह किराया 38500 रुपए लगेगा।
ऐसे होगी बुकिंग
आप आईआरसीटीसी के इस शानदार पैकेज के जरिए कश्मीर की यात्रा करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा आप चाहे तो आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय से भी बुकिंग करवा सकते हैं। आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है।