TRENDING TAGS :
लद्दाख घूमने का है प्लान, IRCTC टूर पैकेज का उठाएं लाभ
IRCTC Ladakh Tour Package : लद्दाख एक ऐसी जगह है जहां घूमने का प्लान है कोई बनाता है। अगर आप लद्दाख जाना चाहते हैं तो IRCTC टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
IRCTC Ladakh Tour Package : बहुत से लोगों का शौक होता है कि वह लद्दाख के पथरीले रास्तों पर बाइक से लॉन्ग ड्राइव पर जाए। वहां लेक के नीले पानी की खूबसूरती को पास से देखें और ट्रैवल लवर अपने पूरे जीवन काल में एक बार जरूर वहां पर जाने का सपना देखते हैं, लेकिन कई बार पैसों की दिक्कत तो कई बार छुट्टियों की समस्या उनके रास्ते में रोड़ा बनकर खड़ी हो जाती है। इस कारण काफी लोग लद्दाख जाने की प्लानिंग डाल रहे हैं। तो उनके लिए आईआरसीटीसी बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल, अप्रैल से लेकर में तक आप कभी भी लद्दाख जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से
लद्दाख की करें सैर
बता दें कि भारतीय रेलवे समय-समय पर अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए देश भ्रमण के लिए रेलवे या फिर हवाई यात्रा निकलता है। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी की तरफ से आईआरसीटीसी के साथ लद्दाख की खोज करें लॉन्च किया गया है जोकि पूरे 7 दिन का टूर पैकेज है।
मिलेगी ये सुविधा
टूर पैकेज का नाम - Discover Ladakh With IRCTC- LTC approved
यह टूर 7 दिन और 6 रातों की होगी।
इस दौरान यात्रियों को लेह, लद्दाख ले जाया जाएगा।
यात्रियों को फ्लाइट से इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने का मौका मिलेगा।
इसके साथ ही सभी शहरों में यात्रियों के लिए 3 स्टार होटल की भी व्यवस्था की गई है।
इस दौरान पैसेंजर्स को तीन टाइम का खाना दिया जाएगा, जिसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा शामिल होगी।
ट्रिप पर आपके साथ टूर गाइड भी मौजूद रहेगा।
रुपये प्रति व्यक्ति
बता दें कि Discover Ladakh With IRCTC- LTC approved पैकेज का किराया अलग-अलग होगा यदि आप ट्रिपल शेयरिंग कर रहे हैं, तो आपके प्रति व्यक्ति 56,700 रुपए खर्च करने होंगे तो वही दो लोगों के लिए 51,500 रुपए जबकि एक व्यक्ति के लिए 50,800 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा बच्चों के लिए आपको बेड के साथ (5-11 साल) 49,500 और बिना बेड के 44,400 रुपए देने होंगे।
यहां करें संपर्क
IRCTC की वेबसाइट: www.irctctourism.com