TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Festive Special Trains List: दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन की लिस्ट हुई जारी, जानिए इनका पूरा शेडूल

Festive Special Trains List: दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन चलाई गईं हैं आइये जानते हैं क्या है इनका शेडूल और समय।

Shweta Srivastava
Published on: 17 Oct 2024 8:26 AM IST
Festive Special Trains
X

Festive Special Trains (Image Credit-Social Media)

Festive Special Trains List: फेस्टिव सीज़न शुरू हो चुका है ऐसे में आप भी अपने घर जाने की प्लानिंग कर रहे होंगें लेकिन इस दौरान यात्रियों की संख्या में बढ़ने की वजह से ट्रेन में रिजर्वेशन मिलना मुश्किल हो जाता है। वहीँ भारतीय रेलवे इस साल भी स्पेशल ट्रेन चला रही है जिससे दिवाली और छठ पूजा में भीड़ से निपटा जा सके। वहीँ इस साल मध्य रेलवे ने 28 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है आइये जानते हैं कौन- कौन सी हैं ये ट्रेनें और कितना पड़ेगा इसमें किराया।

दिवाली और छठ पूजा पर चलेंगीं स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें चला रही है जिससे वो अपने परिवार के साथ करवाचौथ, दिवाली और छठ पूजा मना सकते हैं। वहीँ यात्रियों की रेल यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए कई विशेष ट्रेनें भी चलाई गयी हैं। आज हम आपको इसकी लिस्ट बताने जा रहे हैं साथ ही इसकी समय सारिणी भी जो नई ट्रेन लाएं हैं। दरअसल हर साल भारतीय रेलवे देशभर में कई ऐसी ट्रेनें चलाती है जो त्योहारों में यात्रियों को आसानी से उनके घर तक पंहुचा सके।

ट्रेन नाम

ट्रेन संख्या

प्रस्थान का समय

प्रस्थान स्टेशन

पहुंचने का समय

आखिरी स्टेशन

दिनांक

एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (4 ट्रिप्स)

01053

12:15 बजे

एलटीटी मुंबई

16:05 बजे अगले दिन

बनारस

बुधवार (30.10.2024 और 06.11.2024)

एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (4 ट्रिप्स)

01054

20:30 बजे

बनारस

23:55 बजे अगले दिन

एलटीटी मुंबई

गुरुवार (31.10.2024 और 07.11.2024)

एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (8 ट्रिप्स)

01009

12:15 बजे

एलटीटी मुंबई

17:00 बजे अगले दिन

दानापुर

सोमवार और शनिवार (26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024, और 04.11.2024)

एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (4 ट्रिप्स)

01043

12:15 बजे

एलटीटी मुंबई

21:15 बजे अगले दिन

समस्तीपुर

गुरुवार (31.10.2024 और 07.11.2024)

एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष (4 ट्रिप्स)

01044

23:20 बजे

समस्तीपुर

07:40 बजे तीसरे दिन

एलटीटी मुंबई

शुक्रवार (01.11.2024 और 08.11.2024)

एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक विशेष (4 ट्रिप्स)

01045

12:15 बजे

एलटीटी मुंबई

11:20 बजे अगले दिन

प्रयागराज

मंगलवार (29.10.2024 और 05.11.2024)

एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक विशेष (4 ट्रिप्स)

01046

18:50 बजे

प्रयागराज

16:05 बजे अगले दिन

एलटीटी मुंबई

बुधवार (30.10.2024 और 06.11.2024)

एलटीटी-गोरखपुर द्वि-साप्ताहिक विशेष (8 ट्रिप्स)

01123

12:15 बजे

एलटीटी मुंबई

18:55 बजे अगले दिन

गोरखपुर

शुक्रवार और रविवार (25.10.2024, 27.10.2024, 01.11.2024, और 03.11.2024)

एलटीटी-गोरखपुर द्वि-साप्ताहिक विशेष (8 ट्रिप्स)

01124

21:15 बजे

गोरखपुर

07:25 बजे तीसरे दिन

एलटीटी मुंबई

शनिवार और सोमवार (26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024, और 04.11.2024)








ऐसे बुक करें टिकट

अगर आपको टिकट बुक करना है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं। वहीँ अगर आपको तत्काल में टिकट बुक करनी हैं तो इसके लिए आपको सीमित समय और सीटें उपलब्ध होंगीं। ऐसे में अगर आप तत्काल सेवा का उपयोग कर रहे हैं तो आपको समय रहते ही बुकिंग करनी होगी।

इसके साथ ही आपको IRCTC की वेबसाइट पर भी जाकर रिजर्वेशन आसानी से मिल जायेगा। इसपर अगर आपका पहले से अकाउंट है तो लॉगिन करें जिसके लिए आपको यूज़रनेम और पासवर्ड डालना होगा वहीँ अगर आपका इसपर पहले से अकाउंट नहीं है तो रजिस्टर पर क्लिक करें और अपना अकाउंट आप बना सकते हैं तभी आप रिजर्वेशन कर सकते हैं। इसमें आप देखकर स्लीपर या AC आप बुक कर सकते हैं।



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story