TRENDING TAGS :
Free Vali Train: इस ट्रेन में करें फ्री में यात्रा, न कोई टिकट न कोई रिजर्वेशन की पड़ती है ज़रूरत
Free Vali Train: आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे आप बिना टिकट और बिना रिजर्वेशन के यात्रा कर सकते हैं। आइये जानते हैं कौन सी है ये ट्रेन।
Free Vali Train: क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी ट्रेन है जिसमें सफर करने के लिए आपको न तो कोई टिकट लेना पड़ता है और न ही इस सफर के दौरान आपके टिकट की चेकिंग करने के लिए कोई आता है। जी हां इस ट्रेन में आप बिना किसी पैसे के फ्री में सफर कर सकते हैं। आइये जानते हैं हम किस ट्रेन की बात कर रहे हैं।
फ्री में इस ट्रेन में करें यात्रा
यह तो हम सभी जानते हैं की ट्रेन में टिकट लेकर सफर करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आपको पैसे भी देने पड़ते हैं लेकिन अगर हम आपको ये बताएं कि एक ऐसी ट्रेन है जहां पर आप फ्री में सफर कर सकते हैं तो शायद आपको भी हैरानी होगी। जी हां यहां पर आपको टिकट लेने की कोई जरूरत नहीं होगी और न ही आपसे एक चवन्नी भी ली जाएगी। इस ट्रेन में आपका सफर बिल्कुल मुफ्त होगा।
यूँ तो भारतीय रेलवे हमेशा आपको टिकट लेकर सफर करने की सलाह देता है और साथ ही साथ आपसे ये भी कहता है कि बिना टिकट के सफर करना गैरकानूनी है और अगर आप पकड़े गए तो आपको जुर्माने के साथ-साथ जेल की सज़ा भी हो सकती है। लेकिन आज हम जिस ट्रेन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसका सफर आपके लिए बिल्कुल मुफ्त होगा यानी कि आपको ना तो कोई टिकट लेने की जरूरत है और ना ही इस ट्रेन में आपको डरने की कोई जरूरत ही है। दरअसल इस ट्रेन में आपका सफर एकदम फ्री होने वाला है। आइये जानते हैं कौन सी है ये ट्रेन।
अब आपको टिकट बुकिंग के झंझट से छुटकारा मिलने वाला है आप बेधड़क इस ट्रेन में फ्री में यात्रा कर सकते हैं और साथ ही इस ट्रेन की लोकप्रियता ऐसी है कि दूर दराज से लोग और पर्यटक में सफर करने के लिए आते हैं खास बात यह है कि इस ट्रेन में पिछले 75 सालों से लोग यात्रा कर रहे हैं और वो भी बिल्कुल मुफ्त में।
आपको बता दे कि यह ट्रेन पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच चलती है और ट्रेन का नाम है भाखड़ा-नांगल ट्रेन। इस ट्रेन के सफर में आपको ₹1 भी किराया नहीं देना होता और आप इस ट्रेन में बैठकर आराम से सफर कर सकते हैं पंजाब से हिमाचल प्रदेश के बीच ये ट्रेन लगभग 13 किलोमीटर का सफर तय करती है साथ ही दूर-दूर से भाखड़ा-नांगल ट्रेन पर चलने वाली इस ट्रेन में सफर करने के लिए लोग पहुंचते हैं।
भाखड़ा नंगल ट्रेन हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा के साथ भाखड़ा और नागल के बीच चलती है साथ ही ये शिवालिक पहाड़ियों में 13 किलोमीटर का सफर तय करके सतलुज नदी को पार करती है।
हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॉर्डर पर बना है यह भाखड़ा-नांगल डैम जिसे देखने के लिए लोग इस ट्रेन में सफर करने पहुंचते हैं ये ट्रेन सतलज नदी और शिवालिक की पहाड़ियों से होकर गुज़रती है रास्ते में ये ट्रेन तीन टनल और 6 स्टेशनों को पार करती है। डीजल से चलने वाली इस ट्रेन में लकड़ी के कोच बने हुए हैं।
इस ट्रेन में तीन डिब्बे लगे हैं और यह सबसे पहले 1948 में चलाया गया था तब से लेकर अभी तक की ट्रेन बिना एक भी पैसा लिए फ्री में लोगों को सफर करा रही है आज भी करीब 800 लोग ट्रेन में रोज सफर करते हैं।
वहीँ आपको बता दें कि इस रेलवे का मैनेजमेंट भारतीय रेलवे नहीं बल्कि भाखड़ा ब्याज मैनेजमेंट बोर्ड के पास है। ट्रेन के संचालन में खर्च के बावजूद मैनेजमेंट इसे फ्री में चलता है और लोगों को इस सफर का मौका देता है जब भाखड़ा नांगल बांध का निर्माण हो रहा था उसे समय ट्रेन से मजदूर और सामान को पहुंचाने का काम किया जाता था। इसके बाद इस ट्रेन को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार चलाया जाने लगा।
शुरुआत में इसे भाप के इंजन के साथ चलाया गया लेकिन बाद में साल 1953 में इसे डीजल इंजनों के साथ में बदल दिया गया। ट्रेन के कोच को कराची में बनाया गया था। वहीँ आज भी इस ट्रेन में कुर्सियां अंग्रेजों के जमाने की लगी हुई है। ऐसे में जब आप इस ट्रेन में यात्रा करेंगे तो आपको हेरिटेज ट्रेन का भी लुप्त मिलेगा और साथ ही साथ इस ट्रेन से आपको काफी खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगें।