TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gaya-Anand Vihar Train: गया से आनंद विहार के लिए चलाई है स्पेशल ट्रेन

Gaya-Anand Vihar Train : गर्मी की छुट्टी में ट्रेन में भीड़ अधिक बढ़ जाती है सभी लोग घूमने फिरने के लिए एक से दूसरी जगह जाते हैं।आपको कुछ स्पेशल ट्रेन के बारे में बताते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 1 May 2024 9:15 AM IST (Updated on: 1 May 2024 9:15 AM IST)
Gaya-Anand Vihar Train
X

Gaya-Anand Vihar Train (Photos Social Media)

Gaya-Anand Vihar Train : गर्मी की छुट्टी में ट्रेन में भीड़ अधिक बढ़ जाती है क्योंकि सभी लोग घूमने फिरने के लिए एक से दूसरी जगह जाते हैं। चलिए आज आपको कुछ स्पेशल ट्रेन के बारे में बताते हैं गर्मियों की छुट्टी का मौसम चल रहा है और इस वजह से ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। सभी अपने घरों की ओर लौट रहे हैं यहां पर छुट्टियां मनाने कहीं ना कहीं जा रहे हैं जिस वजह से काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के चलते अब 30 अप्रैल यानी आज से गया आनंद विहार गया तक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन एक-एक फेरे के लिए चलाई गई है। वहीं पटना और दुर्ग के बीच चलने वाली ट्रेन को महाराष्ट्र के गोंदिया स्टेशन तक बढ़ाया जा रहा है।

ट्रेन की डिटेल

जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या-03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 30 अप्रैल को गया से शाम 18.00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन सुबह 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

Gaya-Anand Vihar Train


आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल

गाड़ी संख्या-03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल 01 मई को आनंद विहार से दोपहर 12.00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या-03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल 02 मई को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी।

इसके साथ ही पटना और दुर्ग के बीच चलायी जा रही समर स्पेशल 08793/08794 पटना-दुर्ग-पटना समर स्पेशल ट्रेन का विस्तार गोंदिया तक किया जा रहा है. गाड़ी सं. स्पेशल 08793 गोंदिया-पटना समर स्पेशल 10, 17 एवं 24 मई, 2024 को गोंदिया से 11.20 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 30.04.2024 को सहरसा से सुबह 07.00 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर होते हुए अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या-03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 01 मई को गया से 18.00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।



\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story