×

Goibibo Mega Godzilla Sale: गोआईबीबो दे रहा खास मौका, होटल बुकिंग पर पाएं 65% की छूट, देखें ऑफर लिस्ट

Goibibo Mega Godzilla Sale: कई बार ट्रीप पर जाने की प्लानिंग तो बना लेते हैं लेकिन होटल को लेकर अक्सर कन्फ्यूजन बना रहता है। Goibibo होटल बुकिंग पर काफी डिस्काउंट का ऑफर दे रहा है।

Anupma Raj
Report Anupma Raj
Published on: 25 Dec 2022 9:14 PM IST
Hotel booking discount and offers
X

Goibibo Mega Godzilla Sale (Image: Social Media)

Goibibo Mega Godzilla Sale: कई बार ट्रीप पर जाने की प्लानिंग तो बना लेते हैं लेकिन होटल को लेकर अक्सर कन्फ्यूजन बना रहता है। ज्यादातर लोग कम बजट में बेहतरीन होटल की तलाश करते हैं। आम दिनों में तो इस तरह के होटल मिल जाते हैं लेकिन फेस्टिव सीजन में ये काफी महंगे हो जाते हैं। हालांकि कुछ होटल ऑफर भी जरूर प्रदान करते हैं। ऐसे मेंअगर आप भी नए साल पर घूमने की प्लानिंग बना रहें हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है। दरअसल Goibibo होटल बुकिंग पर काफी डिस्काउंट का ऑफर दे रहा है।

बता दें गोआईबीबो ने 'मेगा गॉडजिला सेल' शुरू की है। विशेष रूप से लेमनट्री होटलों पर बड़ा ऑफर उपलब्ध है। दरअसल भारत में सबसे लोकप्रिय यात्रा और होटल बुकिंग वेबसाइटों में से एक, गोआईबीबो ने अपनी वेबसाइट पर 'मेगा गॉडज़िला सेल' नाम का एक नया डिस्काउंट ऑफर शुरू किया है। वहीं Goibibo वेबसाइट के अनुसार, यह ऑफर 21 दिसंबर, 2022 और 31 दिसंबर, 2022 के बीच होटल बुक करने पर मिल रहा है। भारत के कई शहरों में लेमनट्री द्वारा करीब 85 होटल हैं। दरअसल गोआईबीबो, कुछ बैंकों के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके और सप्ताह के कुछ दिनों में ऑनलाइन बुकिंग करने पर ग्राहकों को बड़ी छूट दे रहा है। तो आइए जानते हैं कितना और किस तरह से आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं:

इन होटलों पर मिल रहा डिकाउंट (Goibibo Mega Godzilla Sale, Card Offers)

GOPREMIUM कोड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन बुकिंग करते समय आप सभी भुगतान पर 15% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

वहीं मंगलवार को, आप एचएसबीसी और इंडसइंड बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके 15% तक की डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

Goibibo

इसके अलावा बुधवार को, आप बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड से 20% तक की छूट और इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड का से 15% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

शुक्रवार को, अगर आपके पास यस बैंक क्रेडिट कार्ड या केनरा बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड है तो आप इन कार्ड का इस्तेमाल कर 20% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, आप इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 15% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

शनिवार को, पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट कार्ड और यस बैंक क्रेडिट कार्डधारकों को 20% तक की छूट प्राप्त मिल जाएगी।

रविवार को, आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 15% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

मेगा गॉडजिला सेल के तहत इन प्रमुख होटल पर मिल रहा डिस्काउंट (Hotels Under Mega Godzilla Sale)

Keys Select by Lemon Tree Hotels, Nestor, Mumbai

Keys Select by Lemon Tree Hotels, Pimpri, Pune

Lemon Tree Hotel, Port Blair Lemon Tree Hotel Dehradun

Keys Prima by Lemon Tree Hotels, Aketa, Dehradun

Keys Select by Lemon Tree Hotels, Thiruvananthapuram

Keys Select by Lemon Tree Hotels, Ludhiana

Keys Select by Lemon Tree Hotels, Hosur Road, Bengaluru

Keys Select by Lemon Tree Hotels, Katti-Ma, Chennai

Keys Select by Lemon Tree Hotels, Whitefield, Bengaluru

Keys Select by Lemon Tree Hotels, Kochi

Keys Select by Lemon Tree Hotels, Malabar Gate, Kozhikode

Lemon Tree Hotel, Port Blair Lemon Tree Hotel Dehradun

Lemon Tree Hotel Electronics City Bangalore

Lemon Tree Amarante Beach Resort



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story