TRENDING TAGS :
Haldwani Famous Places: प्रकृति के बीच गुजरना है समय, हल्द्वानी की इन जगहों की जरूर करें सैर
Place To Visit In Haldwani: हल्द्वानी एक प्रसिद्ध शहर है जो अपनी खासियतों के चलते पहचाना जाता है। चलिए यहां आस-पास मौजूद जगह के बारे में जानते हैं।
Place To Visit In Haldwani : हल्द्वानी भारत का एक बहुत ही खूबसूरत शहर है। यह जगह कई सारे प्राकृतिक स्थान से गिरी हुई है और बड़ी संख्या में पर्यटक इन नजारों का आनंद लेने के लिए यहां पर पहुंचते हैं। हल्द्वानी के आसपास मौजूद जगह की सबसे अच्छी बात यह है कि सिर्फ आप ₹500 के अंदर यहां पर घूम सकते हैं। यहां पर शीतला देवी 52 ठांड, गौला बैराज, वन अनुसंधान केंद्र, कालीचौड़ मंदिर समेत कई सारे स्थान मौजूद है जहां का दीदार किया जा सकता है। चलिए हम आपके यहां के कुछ स्थानों के बारे में बताते हैं।
52 डांठ
हल्द्वानी के फतेहपुर में अंग्रेजों ने यह जगह बनाई थी जो टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर पहुंचने जाती है। शहर से इसकी दूरी 16 किलोमीटर है और यहां पर 52 पिलर्स है इसलिए इसे 52 डांठ कहा जाता है। इस नहर की लंबाई 1 किलोमीटर है जो फतेहपुर से लेकर लामा कर तकगुजराती है। जंगल के बीच बस यह जगह बारिश के मौसम में बहुत ही प्यारी लगती है। हल्द्वानी से सिर्फ ₹50 में आप यहां पर पहुंच सकते हैं।
शीतल माता मंदिर
काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 6 किलोमीटर दूरी पर मौजूद शीतला माता मंदिर काफी प्रसिद्ध है। इस मंदिर में 100 से अधिक सीढ़ियां हैं जिन्हें पर कर श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसा कहा जाता है कि यहां दर्शन करने से चर्म रोग दूर हो जाता है। जंगल के बीच मौजूद दिए जगह काफी खूबसूरत है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से यहां पर सिर्फ ₹40 में पहुंचा जा सकता है।
गौला बैराज
अगर आप प्रकृति के बीच समय गुजारना चाहते हैं तो यह जगह बेस्ट है। यह एक बंद है जो गौला नदी पर बना हुआ है। यहां पर खूबसूरत पहाड़ आपका दिल जीत लेंगे। वीकेंड पर कई लोग यहां पर घूमने आते हैं। यह जगह हल्द्वानी से 19 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।
काली माता मंदिर
हल्द्वानी से थोड़ी दूरी पर जंगल के पीछे-पीछे माता काली का मंदिर मौजूद है। ये कालीचौड़ मंदिर कई सारे ऋषि मुनियों की तपोस्थली रहा है। इससे जुड़े की वंड के मुताबिक यहां रहने वाले भक्त को माता ने सपने में दर्शन दिए थे और उसके बाद जमीन में तभी देवी की प्रतिमा को बाहर निकाला गया। यहां जंगल के बीचो-बीच ही मंदिर स्थापित किया गया। आप 150 से ₹200 में यहां पर पहुंच सकते हैं।
वन अनुसंधान केंद्र
हल्द्वानी में रामपुर रोड पर वन अनुसंधान केंद्र बना हुआ है। यहां पर आपको कई सारे औषधीय पौधे देखने को मिलेंगे। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र यहां पर डायनासोर और जलीय पौधों के साथ औषधि पौधों के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं। यहां पर सिर्फ ₹10 का टिकट लगता है और आप पूरा अनुसंधान केंद्र घूम सकते हैं।