TRENDING TAGS :
Handmade Product Exhibition In Lucknow :लखनऊ में चल रही हैंडमेड प्रोडक्ट्स की एग्जिबिशन, बेहद एंटीक और यूनिक हैं प्रोडक्ट्स
Handmade Product Exhibition In Lucknow: लखनऊ में क्राफ्टरूट एग्जिबिशन चल रही है जहाँ आपको कई तरह की वैराइटी मिल जाएगी वो भी काफी यूनिक और एंटीक अंदाज़ में।
Handmade Product Exhibition In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस समय चल रही है एक ऐसी एग्जिबिशन जहां आपको हैंड क्राफ्टइड प्रोडक्ट्स की ढेरों वैरायटीइज मिल जायेंगी यहां पर आपको एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट्स मिलने वाले हैं। आइये विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।
लखनऊ में चल रही है एग्जिबिशन (Handmade Product Exhibition In Lucknow)
आपको बता दें कि लखनऊ की सफ़ेद बारादरी में इस समय क्राफ्ट रूट एग्जीबिशन चल रही है। जिसमे 22 राज्यों ने पार्टिसिपेट किया है। साथ ही साथ यहां पर आपको कई तरह के अलग-अलग किस्म के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे जो लाइटनिंग से लेकर के डेकोरेटिव आइटम तक सब कुछ आपको उपलब्ध करायेंगें। इसके साथ यहां पर आपके घर में रखने के लिए कई ऐसे प्रोडक्ट भी मिल जाएंगे जो काफी एंटीक है।
यहाँ एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट मिलेंगे जो आपकी जरूरत को पूरा करते हैं साथ ही साथ यहां पर कई फैंसी आइटम और ज्वेलरी सेट भी है जो हैंड क्राफ्टेड है इन्हें बेहद बारीकी से बनाया गया है और ये काफी खूबसूरत भी है। यहां का कलेक्शन आपको बेहद यूनिक और एंटीक मिलेगा जो आपके घर में चार चांद लगा देगा यहां पर कई ऐसे प्रोडक्ट है जो काफी ख़ूबसूरती के साथ डिज़ाइन किये गए हैं।
इस एग्जिबिशन का नाम है क्राफ्टरूट एग्जिबिशन जहाँ आपको काफी यूनिक प्रोडक्ट्स मिल जायेंगें। आपको ऐसे प्रोडक्ट बाजार में कहीं और नहीं मिलेंगे तो ऐसे में आप फॉरेन चले लिए लखनऊ के बारादरी में जहां ये लाजवाब एग्जिबिशन इस समय चल रही है।
आपको बता दें कि इस एग्जीबिशन में लगभग 22 राज्यों ने पार्टिसिपेट किया है और जहां पर आपको 100 से भी ज्यादा आर्टिजंस मिल जाएंगे। वहीँ इसमें 80 से ज्यादा क्राफ्ट शामिल है। यहां पर आपको कई तरह की चीज़ें मिल जाएगी और हैंड क्राफ्ट प्रोडक्ट की ढेरों वैरायटी भी यहां मौजूद है। यहां आपको जूती, शाल, इयररिंग्स, ज्वेलरी, पेंटिंग, स्टोन पेंटिंग, रीसाइक्लिंग चीज़ों से बने प्रोडक्ट्स, हैंडकरफटेड आइटम्स, हैंडमेड नेक्लेस और साड़ी के अलावा भी बहुत कुछ मिल जायेगा। जो काफी यूनिक है।
हैंड क्राफ्ट आइटम्स जैसे हैंडमेड नेकलेस, इयररिंग्स और शॉल का एक दम अलग और यूनिक कलेक्शन भी आपको यहाँ मिल जायेगा। ये क्राफ्ट एग्जीबिशन लगी है सफेद बरादरी लखनऊ में जो की 15 नवंबर से 19 नवंबर तक चलेगी। इस एग्जीबिशन के टाइम की बात करें तो ये सुबह 10:30 से रात के 9:00 तक चलेगी ।
साथ ही साथ यहां पर मौजूद प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं इनकी वेबसाइट है craftroot.com जहां पर आपको इनकी ढेर सारी वैराइटीज ऑनलाइन मिल जाएगी।