×

Happy Basant Panchami: बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं अपनों को दें, यहां देखें स्पेशल मैसेज

Happy Basant Panchami Wishes Messages: इस पावन अवसर पर आप भी अपने को बसंत पंचमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दें। इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी को मनाया जाएगा।

Vidushi Mishra
Published on: 26 Jan 2023 7:30 AM IST (Updated on: 26 Jan 2023 7:31 AM IST)
Happy Basant Panchami: बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं अपनों को दें, यहां देखें स्पेशल मैसेज
X

Happy Basant Panchami Wishes Messages: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का त्योहार हर साल बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस दिन वीणावादिनी, विद्यादायिनी, हंसवाहिनी मां सरस्वती की पूजा बहुत धूम-धाम से की जाती है। इस त्योहार पर पीला रंग विशेष महत्व रखता है। लोग अपने अच्छे-उज्जवल और सुनहरे भविष्य की कामना करते हैं इस दिन पीले कपड़े पहनते हैं। पकवानों को भी पीला रंग ध्यान में रखते हुए बनाया जाता है। पीले फूलों से भगवान का मंदिर सजाया जाता है। लोग बसंत पंचमी में पीले फूलों का गुलदस्ता एक-दूसरों को भेंट करते हैं। इसके साथ ही बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं भी देते हैं।

इस पावन अवसर पर आप भी अपने को बसंत पंचमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दें। इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी को मनाया जाएगा। इसी कड़ी में हम आपके लिए बसंत पंचमी की बहुत खास शुभकामनाएं लेकर आएं हैं, जिनसे आप अपने परिवार-सगे-संबंधियों, दोस्तों-यारों को एडवांस में विश कर सकते हैं।

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
Happy Basant Panchami

------- मां सरस्वती का वसंत है त्योहार

आपके जीवन में आए सदा बहार

सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार

हर काम आपका हो जाए सफल।

--------सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार, जीवन में खुशियां लाएगा अपार, सरस्वती विराजे आपके द्वार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार। सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

-------- तू स्वर की दाता हैं,

तू ही वर्णों की ज्ञाता।

तुझमे ही नवाते शीष,

हे शारदा मैया दे अपना आशीष...

------- वीणा को लेकर हाथ में

सरस्वती हो आपके साथ में

मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन

मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन।

वसंत पंचमी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं!

------- लेकर मौसम की बहार आया बसंत ऋतू का त्यौहार आओ हम सब मिलके मनाएं दिल में भर के उमंग और प्यार सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं!

------- जीवन का ये वसंत

खुशियां दे अनंत

प्रेम और उत्साह से

भर दे जीवन में रंग।

वसंत पंचमी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं!

------- मां सरस्वती का वरदान हो आपको,

हर दिन नई मिले खुशी आपको,

दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,

जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको

बसंत पंचमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

------- फूलों की वर्षा

शरद की फुहार

सूरज की किरणें

खुशियों की बहार

चंदन की खुशबू

अपनों का प्यार।

वसंत पंचमी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं!

------ बहारों में बहार मीठा मौसम मीठी बसंत

रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग

तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का है और ही रंग

हैप्पी बसंत पंचमी 2022...

------- हल्के-हल्के से हो बादल खुला-खुला सा हो आकाश

मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की

आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं ...

(Image Credit- Social Media)

------- रंगों की मस्ती फूलों की बहार

बसंत की पतंगें उड़ने को बेकरार

थोड़ी सी गर्मी हल्की सी फुआर

बहार का मौसम आने को तैयार

मुबारक हो आपको बसंत पंचमी का त्यौहार ।

------- सर्दी को तुम दे दो विदाई

वसंद की अब ऋतु है आई

फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई

बागों में बहार है आई

भंवरों की गुंजन है लाई

उड़ रही है पतंग हवा में

जैसे तितली यौवन में आई

देखो अब वसंत है आई।

वसंत पंचमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

(Image Credit- Social Media)

------- उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली

पीली, लाल, हरी, नीली और काली,

आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं,

द्वार पे अपने रंगीली रंगोली सजाएँ.

शुभ बसंत पंचमी 2023...

बसतं पंचमी की शुभकामनाएं अंग्रेजी में
Basant Panchami Wishes in English

------- May this auspicious day of Basant Panchami bring you great knowledge and wealth. Wish you a joyful Basant Panchami.

------The cold season of winter is over and the spring is here. May the spring bring good news and prosperity in your homes. Happy Basant Panchami.

------May Goddess Saraswati touch your soul, and illuminate your life, here's wishing you a very Happy Basant Panchami.

-------The power of knowledge is in all of us. May goddess Saraswati illuminate the glow and strive for more knowledge in us forever.

--------I wish that you get blessings of Maa Saraswati and all your wishes come true this Basant Panchami.

(Image Credit- Social Media)

--------At the end of the dark road of evil, may there be the soothing amber glow of knowledge. Happy Saraswati puja.

-------- Knowledge is power, knowledge is wealth. May goddess Saraswati bestow upon you with prosperity and peace.

-------- Happy Basant Panchami! May Goddess Saraswati bless you with happiness and knowledge.

--------Cheerfulness is in the air, let's welcome the spring. Happy Basant Panchami.










Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story