×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hathras Famous Food: खाने के हैं शौक़ीन तो आएं हाथरस में बाप-बेटी के इस ठेले पर, नहीं भूलेंगे स्वाद

Hathras Famous Food: हाथरस के एक बाप -बेटी की जोड़ी ठेले पर पूरी और सब्जी बेचते हैं। हालाँकि ये बेहद कॉमन खाने की चीज़ है लेकिन इन जनाब के बोलने का स्टाइल और इनके खाने का स्वाद इसे बेहद ख़ास बनाता है।

Preeti Mishra
Written By Preeti Mishra
Published on: 23 Feb 2023 12:22 PM IST
Hathras Famous Food
X

Hathras Famous Food (Image credit: social media)

Hathras Famous Food: अगर आप भी है स्ट्रीट फ़ूड खाने के शौक़ीन तो हाथरस के इन जनाब के ठेले पर एक बार जरूर आइये। जी हाँ , हाथरस के एक बाप -बेटी की जोड़ी ठेले पर पूरी और सब्जी बेचते हैं। हालाँकि ये बेहद कॉमन खाने की चीज़ है लेकिन इन जनाब के बोलने का स्टाइल और इनके खाने का स्वाद इसे बेहद ख़ास बनाता है।

देखें हाथरस का ये पूरी सब्जी वाला वीडियो

अपने सामान के स्वाद को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त ये जनाब आत्मविश्वास के साथ ग्राहकों को कहते हैं कि "मज़ा ना आये खाने में तो रिपोर्ट लिखा दो थाने में।" इसके अलावा और भी कई दिलचस्प बातें ये भैया करके लोगों को अपने स्वाद और बातों दोनों से मंत्रमुग्ध कर देते हैं।

भगवान् विष्णु को समर्पित छोटा से शहर हाथरस में ये बाप -बेटी की जोड़ी इन दिनों काफी फेमस हो रही हैं। छोटे से ठेले में ये मेहनती लोग गरम -गरम पूरी और जायकेदार सब्जी बेच रहे हैं। जिसे खाने वालों की हमेशा भीड़ लगी रहती है। ये आटे की पूरियां बनाते हैं जिसे मात्र 10 रुपये में तीन पूरी और सब्जी बेचते हैं। इनके साथ इनकी 14 साल की बेटी भी अपने पिता की इस काम में पूरी मदद करती है।

लकड़ी के चूल्हे में बनाते हैं खाना

ठेले पर लकड़ी के चूल्हे पर गरम -गरम पूरियां बनाता ये गरीब इंसान अपनी बोली का बेहद धनी है। अपनी लच्छेदार मज़ेदार बातों से ग्राहकों का मनोरंजन करना इन्हें बखूबी आता है। अपनी थकान को नज़रअंदाज़ करते हुए ये गरीब परिवार कड़ी मेहनत कर अपने लिए एक दुनिया बसाने की भरपूर कोशिश कर रहा है।

10 वर्ष पहले शुरू की थी दुकान

इन भाईसाहब से बात करने पर पता चलता है कि इनकी ये चलती -फिरती दूकान इनके पिता ने दस वर्ष पूर्व शुरू थी। जिसे अब ये बाप -बेटी की जोड़ी मिलकर चला रहे हैं। हमेशा चेहरे पर मुस्कान और मज़ेदार बातों के साथ स्वादिष्ट खाना बना कर खिलाना इनका सिर्फ पेशा ही नहीं बल्कि इनका जीवन है।

हो सकता है आपको इनके यहाँ मिलने वाली पूरी सब्जी का कॉम्बिनेशन कुछ नया ना लगा हो लेकिन एक बार इनके मस्त व्यवहार, लच्छेदार मज़ेदार बातों के लिए ही सही यहाँ आना बनता है। तो अगर आप हाथरस में हैं तो इन भैया जी की दुकान पर आकर इनकी मीठी बातों के साथ स्वादिष्ट खाने का स्वाद अवश्य लें।



\
Preeti Mishra

Preeti Mishra

Content Writer (Health and Tourism)

प्रीति मिश्रा, मीडिया इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा का अनुभव है। डिजिटल के साथ-साथ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम करने का तजुर्बा है। हेल्थ, लाइफस्टाइल, और टूरिज्म के साथ-साथ बिज़नेस पर भी कई वर्षों तक लिखा है। मेरा सफ़र दूरदर्शन से शुरू होकर DLA और हिंदुस्तान होते हुए न्यूजट्रैक तक पंहुचा है। मैं न्यूज़ट्रैक में ट्रेवल और टूरिज्म सेक्शन के साथ हेल्थ सेक्शन को लीड कर रही हैं।

Next Story