×

Hathras Top 5 Hospitals: ये हैं हाथरस के टॉप हॉस्पिटल्स, यहाँ मिलेगी आपको सबसे बेहतर स्वास्थ सुविधाएं

HathrasTop 5 Hospitals:हाथरस शहर में आपको कहाँ सबसे बेस्ट हॉस्पिटल मिलेंगें आइये विस्तार से जानते हैं और यहाँ आपको किस-किस तरह की सुविधाएं आपको मिलेंगें इसकी भी पूरी जानकारी आपको बता देते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 19 Nov 2024 10:40 AM IST
Hathras Top 5 Hospitals
X

Hathras Top 5 Hospitals (Image Credit-Social Media)

Hathras Top 5 Hospitals: अगर आप हाथरस शहर में रहते हैं और आप यहां के टॉप हॉस्पिटल्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपके किये कुछ बेस्ट हॉस्पिटल्स की लिस्ट लेकर आये हैं जहाँ आपको सभी तरह की हेल्थ फैसिलिटीज मिल सके। आइये जानते हैं कौन से हैं ये हॉस्पिटल्स।

हाथरस के ये हैं टॉप 5 हॉस्पिटल्स (HathrasTop 5 Hospitals)

आज हम आपको हाथरस के टॉप 5 बेस्ट हॉस्पिटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ-साथ बेहतरीन डॉक्टर्स और स्टाफ की टीम के साथ आपको कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है। आइये जानते हैं कौन से हैं हाथरस के ये टॉप 5 हॉस्पिटल्स। जो हमारी इस लिस्ट में शामिल हैं।

1 .सरस्वती वीणा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Saraswati Veena Multispeciality Hospital)

हाथरस मथुरा रोड पर स्थित है सरस्वती वीणा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है ऐसे में एक बेहतर इलाज का वादा करती है।

पता- हाथरस मथुरा रोड-हाथरस एचओ, हाथरस - 204101 (राजरानी महेरा गेस्ट हाउस)

2 . शारदा आयुर्वेदिक अस्पताल (Sharda Ayurvedic Hospital)

हाथरस के पास स्थित ये हॉस्पिटल काफी अच्छा है जहाँ आपको सभी तरह की स्वास्थ सम्बन्धी सुविधाएं मिल जायेंगीं।

पता- एमजीएच हाउसिंग अनाडेम एस्टेट सेक्टर नंबर 19 और 24, प्लॉट नंबर ए. 76, धारूहेड़ा

3 . डॉ अंकुर बंसल जनरल लेजर और लेप्रोस्कोपिक सर्जन (एसआर मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर)

हाथरस कार बाज़ार स्थित एसआर मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में आपको सभी तरह की स्वस्थ सुविधाएं मिल जायेंगीं और यहाँ आपको इनकी बेहद मदददगार नर्सिंग टीम भी मिलेगी।

पता- एस.आर मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर नामनेर (आगरा), साईं की तकिया, लॉरीज़ कॉम्प्लेक्स, आगरा, हाथरस कार बाज़ार, हाथरस - 204101

4 . एपीजी हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस (APG Hospital Institute Of Paramedical Science)

अलीगढ रोड हाथरस में स्थित एपीजी हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस में आपको कई तरह की स्वास्थ सुविधाएं मिल जायेंगीं।

पता- अलीगढ रोड, सासनी, हाथरस - 204216 (महमूदपुर बरसे के पास)

5 . एसआरएच मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर (Srh Multi-speciality Hospital & Trauma Centre)

हाथरस की बैंक कॉलोनी में स्थित सआरएच मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में आपको अत्याधुनिक स्वास्थ सुविधाओं से लैस है जहाँ आपको नर्सिंग स्टाफ और बेहतर डॉक्टरों की टीम मिल जाएगी।

पता- बैंक कॉलोनी, हाथरस - 204101



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story