TRENDING TAGS :
Haunted Hill Stations: ये हैं भारत के सबसे भूतिया हिल स्टेशन, जहां है आत्माओं का डेरा
Most Haunted Hill Stations: भारत में घूमने के लिए यूं तो कई जगहें हैं लेकिन क्या आपने कभी भूतिया हिल स्टेशन के बारे में सुना है? भारत में भूतिया हिल स्टेशन भी मौजूद हैं।
Haunted hill station (Image: Social Media)
Most Haunted Hill Stations: भारत में घूमने के लिए यूं तो कई जगहें हैं लेकिन क्या आपने कभी भूतिया हिल स्टेशन के बारे में सुना है? भारत में भूतिया हिल स्टेशन भी मौजूद हैं, जहां जाते ही लोगों के पसीने छूटने लगते हैं। इन हिल स्टेशन के पीछे कई कहानियां भी जुड़ी हुई हैं, जो यहां के स्थानीय लोगों के द्वारा सुनी जा सकती है। अगर आप भी हिल स्टेशन घूमने का प्लान कर रहें तो अपनी लिस्ट चेक कर लें, कहीं भूतिया हिल स्टेशन तो शामिल नहीं है।
आइए जानते हैं भारत के भूतिया हिल स्टेशन के बारे में:
कुर्सेओंग का डॉव हिल
वेस्ट बंगाल के दार्जिलिंग से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर भारत का सबसे भूतिया हिल स्टेशन कुर्सेओंग का डॉव हिल स्थित है, जहां असामान्य घटनाओं और कहानियों की कोई कमी नहीं है। दरअसल डॉव हिल अपने प्राकृतिक नजारों और जानवरों से घिरा हुआ है। फिर चाहें दिन हो या रात, यहां अजीबों गरीब गतिविधियां कभी नहीं रुकतीं। जितनी खूबसूरत ये जगह देखने में है, उतनी ही डरावनी यहां की भूतों से जुड़ी कहानियां हैं। बता दें यहां के स्थानीय लोगों के साथ ही इस जगह पर आने वाले सैलानी भी सिर कटे बच्चे की कहानी सुनकर काफी डरते हैं।
इन कहानियों के अनुसार मानें तो दाओहिल से फोरेस्ट ऑफिस की ओर जाने वाली सड़क पर कई लोगों ने एक सिर कटे हुए बच्चे को देखा है। वहीं लोगों का कहना है कि ये बिना सिर वाला बच्चा जैसे ही दिखता है वैसे ही ये कहीं गायब हो जाता है। स्थानीय लोगों ने कई बार दाओ हिल्स के जंगलों में जाकर यहां की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की है, लेकिन नतीजे हमेशा उल्टा और भयानक ही निकले हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही आप जंगल की ओर जाएंगे, तो आपको महसूस होगा जैसे आपको कोई देख रहा है। दरअसल कुछ लोगों ने तो ये भी कहा है कि एक बार आपको ऐसा लगेगा जैसे कोई लाल आंखों वाला आपको देख रहा है और फिर अचानक घने जंगलों में कहीं गायब हो जाता है। यहीं नहीं, यहां जंगलों में एक औरत का भूत भी भटकते हुए दिखती है।
दाओ हिल में स्थित भूतिया स्कूल
दाओ हिल की आबादी बहुत कम है, फिर भी यहां आपको सौ साल पुराना विक्टोरिया बॉइज़ हाई स्कूल दिख जाएगा। हिल की अन्य जगहों की तरह ही इस स्कूल में भी भूतों का डेरा है, जिस वजह से ये जगह भी अपनी भूतिया किस्सों के लिए काफी मशहूर है। कहानियों के अनुसार इस जगह पर कई मौतें हुई है, जिनका सही और पूरा राज अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यहां तक कि सर्दियों के दिनों में तो स्थानीय लोगों ने परिसर में बच्चों के भागने की आवाजें भी सुनी हैं। बता दें ये स्कूल सर्दियों के दिनों में 4 महीनों के लिए बंद रहता है। यह हिल स्टेशन काफी डरावना और भयानक है। साथ ही भूतिया कहानी से जुड़ा हुआ है।