TRENDING TAGS :
Pizza Bati In Indore : क्या आपने खाया है बाटी पिज्जा, इंदौर में जरूर करें ट्राई
Pizza Bati In Indore : इंदौर मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर है जिसे सबसे ज्यादा अपनी स्वच्छता और उसके बाद खाने पीने के लिए पहचाना जाता है। चलिए आज यहां के एक ऐसे आउटलेट के बारे में जानते हैं जहां पर आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी के फूड आइटम्स खाने के लिए मिलेंगे।
Pizza Bati In Indore : इंदौर मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर है जिसे अपनी खूबसूरत जगह स्वच्छता और खाने-पीने की चीजों के लिए पहचाना जाता है। यहां पर एक नहीं बल्कि कई सारी ऐसी जगह है जहां पर आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी के फूड आइटम्स खाने के लिए मिल जाएंगे। अगर आप अलग-अलग तरह की वैरायटी की चीज खाना पसंद करते हैं तो आज हम आपको इंदौर की एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां आपको मिलेगा बेहतरीन स्वाद का खजाना। यहां आप अपनी पसंद के मुताबिक अलग-अलग वैरायटी की डिलीशियस फूड का आनंद ले सकते हैं और वह भी बहुत ही कम कीमतों में। चलिए आपको बताते हैं कि यह जगह कौन सी है और आपके यहां पर क्या-क्या मिल जाएगा।
जब भी पिज़्ज़ा का नाम सामने आता है तो लोग सबसे पहले पिज़्ज़ा हट या डोमिनोज को याद करते हैं। हालांकि आजकल तो हर रेस्टोरेंट और कैफे में एक से बढ़कर एक वैरायटी के फूड आइटम्स खाने के लिए मिल जाते हैं। आपने अब तक कहीं सारी वैरायटी के पिज़्ज़ा खाए होंगे लेकिन आज हम आपको बाटी पिज़्ज़ा के बारे में बताने जा रहे हैं इसका स्वाद बहुत ही अनोखा है। यह स्वादिष्ट पार्टी पिज़्ज़ा आपको मध्य प्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर में खाने को मिलेगा।
इंदौर में खाएं बाटी पिज्जा
इंदौर की इस शानदार जगह पर आपको अलग-अलग वैरायटी की बाटी खाने के लिए मिल जाएगी जो बाजार में मिलने वाले मैदे से आपको दूर रखने का काम करने वाली है। हम सभी जानते हैं कि ज्यादा मैदे का सेवन हमारे शरीर के लिए काफी हानिकारक होता है। इसी कॉन्सेप्ट पर इस जगह पर बाजार में मिलने वाली मूंग पनीर और आलू की कचोरी की जगह आलू बाटी, मूंग बाटी, पनीर बाटी मिलती है। वही जो लोग पिज़्ज़ा खाना चाहते हैं वह यहां पर अलग-अलग वैरायटी की पिज़्ज़ा बाटी खा सकते हैं। इस जगह पर जो पिज़्ज़ा और कचोरी बाती मिलती है वह पूरी तरह से तंदूर पर तैयार की जाती है। अगर आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ बेहतरीन इस बात का आनंद लेना चाहते हैं तो आप बिना किसी टेंशन के यहां पर स्वादिष्ट व्यंजन का उठा सकते हैं।
कहां है शॉप
तो अगर आप भी मैदे जैसे हानिकारक फूड आइटम से दूर रहना चाहते हैं और खुद को स्वस्थ बनाए रखना चाहते हैं। लेकिन आपको स्वादिष्ट व्यंजन खाना भी पसंद है तो आपको ये शानदार अलग-अलग वैरायटी की बैटरी जरूर खानी चाहिए। इसके लिए आपको इंदौर के मेघदूत गार्डन के बाहर मौजूद मेघदूत चौपाटी पर जाना होगा।