TRENDING TAGS :
High Tea at Hotel Hyatt Regency Lucknow: होटल हयात रीजेंसी लखनऊ में बेस्ट होगी हाई टी, जानिए कितने का है यहाँ का पैकेज
High Tea at Hotel Hyatt Regency Lucknow: लखनऊ में अगर आप हाई टी करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि होटल हयात रीजेंसी से बेहतर आपको कहीं और नहीं मिलेगा आइये जानते हैं यहाँ की खासियत।
High Tea at Hotel Hyatt Regency Lucknow: अगर आप भी लखनऊ में हाई टी करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि होटल हयात रीजेंसी में एक बेहतरीन हाई टी पैकेज आपको मिलेगा। ये किटी पार्टियों, गेट टुगेदर, मीटिंग्स वगैरह के लिए आप यहाँ से बुकिंग करवा सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे ये बाकि जगहों से बेहतर है और क्या क्या यहाँ आपको ख़ास मिलेगा।
होटल हयात रीजेंसी लखनऊ में बेस्ट होगी हाई टी
हाई टी का समय शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक रहता है ऐसे में आप लखनऊ के गोमती नगर स्थित होटल हयात रीजेंसी में उपलब्ध कई पैकेजेस में से किसी को भी बुक कर सकते हैं। यहाँ आपको चाय, कॉफी, स्मूदी, कोल्ड कॉफी और आइस्ड टी सहित हॉट एंड कोल्ड टी और फ्रेश जूस भी मिलेगा। यहाँ का रेट है ₹499+ टैक्स। ऐसे में आप हयात रीजेंसी में एक शानदार हाई टी अनुभव का आनंद ले सकते हैं।
इसके अलावा आपको यहाँ कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन, ताज़े पके हुए स्कोन और आपकी चाय या कॉफ़ी के साथ परफ़ेक्ट नाश्ता भी मिल जायेगा। साथ ही यहाँ पर आपको मीठे व्यंजन, नाज़ुक पेस्ट्री से लेकर अनूठे डेसर्ट तक सब कुछ मिल जायेगा।
लेकिन इतना ही नहीं होटल हयात रीजेंसी के हाई टी मेन्यू में आपको चाट और मिनी स्लाइडर्स जैसे गर्म स्नैक्स भी मिल जायेंगें। सबसे अच्छी बात यह है कि सब कुछ सीधे आपकी टेबल पर परोसा जाता है। आपको बता दें कि मेन्यू को ग्रुप बुकिंग के लिए आप कस्टमाइज़ करवा सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने इस मेनू में कुछ लग्जरी ऐड-ऑन भी कर सकते हैं। आप अपनी हाई टी में एक गिलास शैंपेन, एक चीज़ प्लेटर या इम्पोर्टेड कोल्ड कट्स भी इसमें ऐड कर सकते हैं।
यहाँ का हाई टी पैकेज विभिन्न अवसरों और गैदरिंग के लिए बेस्ट है। ऐसे में आज ही अपनी टेबल बुक करें और शहर की सबसे अच्छी हाई टी का आनंद लें। यहाँ के पैकेज की कीमत ₹499 + टैक्स प्रति व्यक्ति है। हाई टी के लिए समय है शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक। वहीँ इसकी लोकेशन की बात करें तो ये द मार्केट, रोका, होटल हयात रीजेंसी, रीजेंसी रोड, गोमतीनगर, लखनऊ में स्थित है। आप इन्हे कांटेक्ट भी कर सकते हैं इस नंबर पर 7991204418.