×

Highway Info App: रोजाना करते है हाईवे का सफर, आज ही डाउनलोड करें ये कमाल की एप्लीकेशन

Highway Info App: हाईवे की यात्रा करने के दौरान हम सभी उस रास्ते से अनजान रहते हैं और हमें नहीं पता होता कि कहां पर क्या सुविधा मिल जाएगी।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 5 Jan 2024 6:00 PM IST (Updated on: 5 Jan 2024 6:00 PM IST)
Highway Info App
X

Highway Info App (Photos - Social Media)

Highway Info App: हम में से सभी लोगों को कभी ना कभी रोड ट्रिप के दौरान हाइवे से गुजरना पड़ता है। कई मर्तबा ऐसी परिस्थितियों बन जाती है की जानकारी न होने की वजह से हम दौड़ते हुए हाईवे पर परेशान हो जाते हैं। हाईवे दूर-दूर तक पहले होते हैं ऐसे में यहां पर किस जगह पर कौन सी सुविधा मिल पाएगी यह पता कर पाना थोड़ा मुश्किल काम है क्योंकि जब तक हम उसे जगह पर पहुंचेंगे नहीं हमें पता नहीं चलेगा कि यहां पर क्या है। अगर आपको भी अक्सर हाईवे यात्रा करनी पड़ती है तो आज हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताते हैं जिसकी मदद से आप उसे हाईवे पर मौजूद सभी सुविधाजनक चीजों के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं।

डाउनलोड करें ये एप्लीकेशन

अपनी हाईवे यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए आपको राजमार्ग यात्रा एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। NHAI यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने इस एप्लीकेशन का निर्माण किया है। यह उपयोगकर्ता को राष्ट्रीय राजमार्ग की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाता है और उनकी शिकायतों का निराकरण भी यहां पर मिल जाता है।

डाउनलोड करें ये एप्लीकेशन

मिलेगी ये जानकारी

जो व्यक्ति इस एप्लीकेशन का उपयोग करेगा उसे हाईवे पर मौजूद तमाम तरह की सुविधाओं की जानकारी मिल जाएगी। टोल प्लाजा, पेट्रोल पंप, अस्पताल, होटल यह सारी जगह आप इस एप्लीकेशन पर आसानी से देख सकेंगे। ये जानकारी यूजर को अपनी यात्रा को सुविधाजनक बनाने में काफी मददगार साबित होती है। बीच रास्ते में किसी भी तरह की रुकावट आती है तो एप्लीकेशन की मदद से उपयोग करता है पता लगा सकता है कि उसे कितनी दूरी पर मदद मिल जाएगी। नहीं नहीं इस एप्लीकेशन पर टोल प्लाजा की जानकारी के साथ यह भी जानकारी मिल जाती है कि आपके यहां पर कितना टोल टैक्स देना होगा।

मौसम की स्थिति

यह एप्लीकेशन उपयोगकर्ता को मौसम की मौजूदा स्थिति की जानकारी भी देती है। मौसम के पूर्वानुमान मां के चलते यह पता चल जाता है कि आगे किस तरह का मौसम मिलने वाला है जिसके चलते व्यक्ति सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा करता है। मान लीजिए अगर आप उत्तर भारत की यात्रा पर गए हुए हैं तो आप हिमपात की जानकारी मिल जाने की वजह से यात्रा को सुरक्षित बनाने के प्रयास कर सकते हैं।

ओवरस्पीड अलर्ट

यह एप्लीकेशन लोगों को ओवर स्पीड की लिमिट से भी रूबरू करवाती है। इस एप्लीकेशन की मदद से व्यक्ति को अपनी वर्तमान स्पीड और गंतव्य तक पहुंचाने की स्पीड के बारे में जानकारी मिलती है। ये ओवर स्पीड लिमिट के बारे में भी बताती है जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

शिकायतों का निवारण

यह एप्लीकेशन राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही किसी भी तरह की परेशानी के बारे में उपयोगकर्ता को राजमार्ग मंत्रालय को सूचित करने की सुविधा भी देता है। अगर आपको राष्ट्रीय राजमार्ग पर कहीं सड़क खराब मिल रही है या फिर वहां पर ज्यादा गड्ढे हैं तो आप उसकी तस्वीर खींचकर शिकायत कर सकते हैं और हाईवे अथॉरिटी को उसे बारे में खुद ही लोकेशन मिल जाएगी और वह शिकायत का निवारण कर सकेंगे। अगर आपको टूटे हुए टोल प्लाजा के बारे में शिकायत करनी है तो वह भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से की जा सकती है।

शिकायतों का निवारण

फास्टैग को सुविधा

इस एप्लीकेशन की मदद से उपयोगकर्ता फास्टैग खरीद सकता है, मासिक पास बनवा सकता है। बैंकिंग सुविधाओं तक पहुंच सकता है। अगर किसी को अपने पास तक का रिचार्ज करना है तो आसानी से इस एप्लीकेशन की मदद से कर सकता है।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story