TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IRCTC Holi Special Trains: परिवार संग मनाएं होली का त्योहार, लखनऊ से दिल्ली तक इन ट्रेनों से करें सफर

IRCTC Holi Special Trains: होली का त्यौहार अपने साथ रंगों की उमंग लेकर आता है। इस मौके पर सभी अपने परिवार के साथ समय चाहते हैं।आज आपको लखनऊ से दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन की जानकारी देते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 19 March 2024 8:08 PM IST
Holi Special Train
X

Holi Special Train (Photos - Social Media)

IRCTC Holi Special Trains: 25 मार्च को देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाने वाला है। रंगों के इस उत्सव को हर कोई अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है। जो लोग बाहर रहते हैं वह इस मौके पर अपने घर पर जाना चाहते हैं। इस समय ट्रेन में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है क्योंकि ये आवागमन का सबसे सरल और प्रमुख साधन है। त्योहारों के समय यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है। जिसे दिवाली स्पेशल या होली स्पेशल के नाम से पहचान चाहता है। इस बार भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे द्वारा कहीं होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाने वाला है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अपने शहर लखनऊ जाना चाहते हैं और वापस लखनऊ से दिल्ली आना चाहती हैं। तो आज हम आपको बताते हैं कि आप किन ट्रेनों का सहारा ले सकते हैं।

लखनऊ से दिल्ली तक इन ट्रेनों से करें सफर

गोरखपुर से 24 मार्च 2024 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के एसी 2 टियर में 79, एसी 3 टियर में 614, स्लीपर क्लास में 173 बर्थ एवं सेकंड क्लास चेयर कार में 180 सीट मौजूद हैं।

गोरखपुर से 31 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के एसी 2 टियर में 39, एसी 3 टियर में 480 बर्थ एवं सेकंड क्लास चेयर कार में 154 सीट मौजूद हैं।

टनकपुर से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई स्पेशल ट्रेन के एसी 2 टियर में 23, एसी 3 टियरटनकपुर से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई स्पेशल ट्रेन के एसी 2 टियर में 25, एसी 3 टियर में 109 एवं स्लीपर क्लास में 113 बर्थ मौजूद हैं।

टनकपुर से 25 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई स्पेशल ट्रेन के में 28, एसी 3 टियर में 121, स्लीपर क्लास में 153 बर्थ एवं सेकंड क्लास चेयर कार में 27 सीट मौजूद हैं।

बनारस से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05047 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के एसी 3 टियर में 730 बर्थ मौजूद हैं।

गोरखपुर से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के सेकंड क्लास चेयर कार में 1378 सीट मौजूद हैं।

छपरा से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के एसी 3 टियर में 86 बर्थ और सेकंड क्लास चेयर कार में 481 सीट मौजूद है।

छपरा से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के एसी 3 टियर में 14 बर्थ और सेकंड क्लास चेयर कार में 521 सीट मौजूद है।



\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story