TRENDING TAGS :
Two Day Road Trip: 2 दिन के हॉलीडे को रोड ट्रिप में करें एंजॉय, सिर्फ 2 हजार में सजाएं यादगार लम्हें
Two Day Road Trip : घूमने फिरने के शौकीन अक्सर ही अपने काम से छुट्टी मिलने का इंतजार करते हैं ताकि वह नई जगह को एक्सप्लोर कर सके। अगर इस बार आपको दो दिन की छुट्टी मिली है या फिर मिलने वाली है तो आप कुछ खूबसूरत जगह की सैर कर सकते हैं।
Two Day Road Trip : अगर आप जॉब करते हैं और आपको अपनी जॉब से बिल्कुल भी छुट्टी नहीं मिल पाती तो जाहिर सी बात है आप कहीं भी घूमने फिरने के लिए नहीं जा पाते होंगे। जो भी लोग नौकरी करते हैं अक्सर उनके साथ ऐसा होता है कि जैसे ही उन्हें छुट्टी का मौका मिलता है वह तुरंत ही घूमने के लिए निकल पड़ते हैं। अगर इस बार आपको भी कम से 2 दिन की छुट्टी मिल गई हो और आप कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जहां पर आप दो दिन में घूम कर वापस आ सकते हैं। सिर्फ दो दिन में घूमी जाने वाली इन जगहों पर घूमने का सबसे अच्छा फायदा यह है कि यहां पर आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे और आप सिर्फ ₹2000 में बाइक या ट्रेन से अपने इस यात्रा को पूरा कर सकते हैं और यादगार लम्हों को सजा सकते हैं। चलिए इन जगह के बारे में जानते हैं।
जयपुर
ऑफिस की थकान दूर करने के लिए अगर आप किसी खूबसूरत जगह की तलाश कर रहे हैं तो आपको जयपुर घूमने का प्लान बनाना चाहिए। यह जगह दिल्ली से 310 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है और इसे पिंक सिटी के नाम से पहचाना जाता है। इसे यहां पहुंचने में 5 घंटे का समय लगता है और सिर्फ ₹2000 में आप अपनी इस ट्रिप को पूरा कर सकते हैं। यहां देखने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। जयपुर जाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है इसके लिए आपको दिल्ली से ढाई सौ या ₹300 में बस या ट्रेन की टिकट बुक करनी होगी और अपने साथ जरूरी खाने पीने का सामान रखना होगा। आप चाहे तो यहां पर होटल की जगह किसी गुरुद्वारे में ठहर सकते हैं या फिर हॉस्टल भी ले सकते हैं। जहां आपको एक बेड आराम से 300 से ₹400 में मिल जाएगा। अगर आप होटल में रुकना चाहते हैं तो 500 ₹600 में आपको यह भी मिल जाएंगे। स्कूटी से घूमने के लिए आपको ₹500 के पेट्रोल में दो दिन तक जयपुर की गलियों में घूमने के लिए मिलेगा। इस तरह से आप दो से ढाई हजार रुपए में जयपुर आसानी से घूम सकते हैं और दूसरे दिन शाम की ट्रेन से वापस दिल्ली लौट सकते हैं।
मसूरी और ऋषिकेश
यह दोनों जगह बहुत ही खूबसूरत है और यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। यहां पर भी सस्ते में ट्रेवल किया जा सकता है। दिल्ली से इन दोनों जगह की दूरी 226 किलोमीटर पड़ती है जो तय करने में आपको 5 घंटे का समय लगेगा। अगर आप बस से ट्रैवल करते हैं तो थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है। प्रकृति की गोद में बसी इन दो खूबसूरत जगह की सैर करने के लिए दो दिन बहुत होते हैं। हिमालय की तलहटी में बसा ऋषिकेश और मसूरी घूमने के बाद आपका सारा स्ट्रेस दूर हो जाएगा। घूमने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस या ट्रेन से उतरने के बाद आपको एक स्कूटी रेंट पर लेनी होगी जो एक दिन के लिए 700 या ₹800 में मिल जाती है। गुरुद्वारे में फ्री में रह सकते हैं और आपको खाना भी मुफ्त मिलेगा। स्कूटी से घूमने के बाद रात गुरुद्वारे में गुजरे और दूसरे दिन ट्रेन या बस से दिल्ली लौट जाएं।
मोरनी हिल्स
अगर प्रकृति की सुंदरता आपको आकर्षित करती है तो आपको मोरनी हिल्स घूमने के लिए जाना चाहिए। यह दिल्ली से बहुत नजदीक है और आपको बस 254 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। यह एक सुंदर हिल स्टेशन है जहां हरी-भरी वादियां और झील आपका दिल जीत लेगी। यहां पर आप ट्रैकिंग का आनंद भी ले सकते हैं और नाव की सवारी भी की जा सकती है।