TRENDING TAGS :
Lucknow Food Court: लखनऊ की शाही नवाबी स्वादों का अनोखा अनुभव, हेरिटेज फूड कोर्ट का आगाज, खाना ऐसा की मुंह में आएगा पानी
Lucknow Food Court Hussainabad: नजाकत-नफासत और तहजीब के शहर लखनऊ के समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से LDA ने हुसैनाबाद में अपना पहला हेरिटेज फूड कोर्ट स्थापित किया है
Lucknow News: नजाकत-नफासत और तहजीब के शहर लखनऊ के समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लखनऊ विकास प्राधिकरण ने हुसैनाबाद में अपना पहला हेरिटेज फूड कोर्ट स्थापित किया है। यह परियोजना स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा देने के साथ-साथ शहर की नवाबी तहजीब को जीवित रखने का प्रयास करती है।
हुसैनाबाद में उद्घाटन के साथ लखनऊ को मिला नया ऐतिहासिक स्वाद
हुसैनाबाद के घंटाघर के पास स्थित इस भव्य फूड कोर्ट का उद्घाटन लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ नीरज बोरा ने किया गया। इस मौके पर कई प्रमुख अतिथि भी मौजूद रहे। जिनमें एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव, यूपी सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी, और मशहूर यूट्यूबर अनवर खान शामिल थे। साथ ही समाजसेवी निगहत खान, पार्षद लुबना अली खान, और पूर्व पार्षद फैसल नवाब भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
लखनऊ की शाही नवाबी स्वादों का अनोखा अनुभव
बता दें कि MS अमरावती एंटरप्राइजेज की ओर से विकसित यह फूड कोर्ट आगंतुकों को लखनऊ के अवधी व्यंजनों का स्वाद लेने का अवसर प्रदान करेगा। इस फूड कोर्ट में लखनऊ के मशहूर ब्रांड्स जैसे वाहिद बिरयानी, पिस्ता हाउस, कबीर्स और ईएफसी ब्रांड ने अपनी विशेष खाद्य सामग्री छूट के साथ प्रस्तुत की।
सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन को बढ़ावा
यह परियोजना ना केवल लखनऊ की नवाबी और मुगलकालीन विरासत को सहेजने का कार्य करेगी। बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहित करेगी। हुसैनाबाद फूड कोर्ट लखनऊ विकास प्राधिकरण की ऐतिहासिक पहल है, जिसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और लखनऊ के स्थानीय व्यंजनों को विश्वभर में पहचान दिलाना है।
आयोजकों ने किया नागरिकों का आभार व्यक्त
इस ऐतिहासिक पहल को सफल बनाने में आयोजक सचिन मिश्रा, शिवम मिश्रा, हामिद हुसैन, और महमूद उमर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने सभी नागरिकों को इस ऐतिहासिक अवसर पर शामिल होने और लखनऊ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का स्वाद लेने के लिए धन्यवाद दिया।