TRENDING TAGS :
Floating Hotels of India: टिमटिमाती रौशनी के बीच संगीत और दोस्तों के साथ, जिंदगी में नए रंग भर देता है इन फ्लोटिंग हट्स में ठहरने का अनुभव
Bharat Mein Tairne Wala Hotels: आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे होटल्स और स्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फ्लोटिंग होटल्स हैं साथ ही यहाँ ठहरने का आपको अलग ही अनुभव मिलेगा।
Bharat Mein Tairne Wala Hotels: अगर आप वीकेंड पर अपने साथी के साथ कहीं सुकून की जगह जाना चाहते हैं और बस एक या दो दिन वहां शांति से गुजराना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए ही है। असल में घूमने का असल मज़ा तब आता है जब हम और आप नई-नई जगह और नई चीजों को देखने का लुत्फ उठाते हैं। जब भी ट्रिप के लिए निलकते हैं तो यह ज़रूर सोचते हैं कि हमें ऐसी जगह रुकना चाहिए जहां बिताया समय यादगार बन जाए। ऐसे में अगर आप यात्रा के दौरान ऐसी जगह रुकना चाहते हैं जहां कुछ अनोखा हो। तो आपके लिए इस ट्रिप में पानी के ऊपर तैरने वाले होटल मनमुताबिक विकल्प साबित होते हैं। जहां के मनोरम माहौल के बीच शानदार क्षण गुजार सकते हैं। आइए जानते हैं फ्लोटिंग होटल्स से जुड़े डिटेल्स के बारे में।
श्री नगर की बोट रॉयल मुमताज
भारत की धरती पर स्वर्ग माना जाने वाला श्रीनगर हर दिन हजारों सैलानियों की मेहमान नवाजी करता है। यहां हर दिन देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप यहां की हसीन वादियों में घूमने के साथ-साथ तैरने वाले होटल में रुकना चाहते हैं तो फिर आपको श्रीनगर में मौजूद बोट रॉयल मुमताज़ होटल में ठहरने का अनुभव जरूर उठाना चाहिए।
झील के पानी पर तैरते इस खूबसूरत होटल में आपको बड़े बड़े होटलों में मिलने वाली सभी टॉप क्लास सुविधाएं दी जाती है। जहां रुकने का खर्च 3 से 4 हज़ार के आसपास आता है।
केरल का पूवार द्वीप रिज़ॉर्ट
केरल में घूमने का प्लान अगर आप बना रहें हैं तो आप यहां तैरते हुए होटल में रुकने का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आकर आप पूवार द्वीप रिज़ॉर्ट में रुक सकते हैं। इस रिसॉर्ट में रुकने के बाद आप जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों को जीने का अनुभव महसूस करेंगे। आप 4 हज़ार के आसपास यहां रूम बुक कर सकते हैं।
टिहरी फ्लोटिंग हाउस
उत्तराखंड में मौजूद फ्लोटिंग हाउस टिहरी बांध पर बना हुआ है। एक तरफ से भागीरथी और दूसरी तरफ गंगा और बीच में तैरते घर बने हुए हैं। इनके आस-पास दूर दूर तक पहाड़ और खूबसूरत प्रकृति के दृश्य हैं। यहां कि सुबह जितनी खूबसूरत है, उससे ज्यादा सुंदर यहां के आस-पास के खूबसूरत दृश्य हैं। साथ ही यहां की शाम काफी म्यूजिकल होती है।यहां जाने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं। यहां आपको 4 से 5 हजार तक में अच्छे से अच्छा रूम मिल जाएगा। साथ ही आप यहां कैफे में अच्छा वक्त बीता सकते हैं। इसके अलावा आप यहां से निकलकर मसूरी भी घूमने जा सकते हैं। तो अगर आपके पास दो दिन की छुट्टी है और आप पानी पर रहना चाहते हैं और एक सुंदर समय बिताना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं।
उदय पुर का ताज लेक पैलेस
ताज लेक पैलेस दुनिया के शानदार फ्लोटिंग होटलों में शुमार है। उदयपुर की वीकेंड ट्रिप पर जा रहे हैं तो यहां ठहरना आपका शानदार अनुभव हो सकता है। यह होटल पिछोला झील के किनारे पर स्थित है। इतना ही नहीं इस होटल में साल 1983 में आई हॉलीवुड फिल्म ऑक्टोपसी की शूटिंग भी हुई थी इस होटल में भी आप ऑनलाइन रूम बुक कर सकते हैं और इसके बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।
कोलकाता का द फ्लोटेल, होटल
द फ्लोटेल होटल कोलकाता में प्रसिद्ध हुगली नदी के तट पर है। यहां से आप फेमस हावड़ा ब्रिज के नजारों का भी लुत्फ ले सकते हैं। आप इस तैरते हुए होटल में ठहर सकते हैं और यहां की आलीशान सुविधाओं के बीच यादगार समय व्यतीत कर सकते हैं।
Next Story