TRENDING TAGS :
Indian Railway New Rules: ट्रेन में जितनी सीटें होगी उतनी ही टिकट बेचे जाएंगे, अब नहीं होगी ये समस्या
Indian Railway New Rules: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेनों और स्टेशन पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कुछ नए कदम उठाए हैं। आइये जानते हैं क्या है ये अहम् नियम।
Indian Railway New Rules (Image Credit-Social Media)
Indian Railway New Rules: रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे द्वारा बड़े कदम उठाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में रेल मंत्री द्वारा यह कहा गया है कि अब ट्रेन में जितनी सीटें होगी उतनी ही टिकट बेचे जाएंगे। आइये विस्तार से जानते हैं कि क्या है यह फैसला और कैसे मिलेंगे ट्रेन की टिकट।
ट्रेन में जितनी सीटें होगी उतनी ही टिकट बेचे जाएंगे
भारतीय रेलवे द्वारा एक महत्वपूर्ण फैसला किया गया है जिसके तहत अब ट्रेनों में जितनी सीटें उपलब्ध होगी लगभग उतनी ही टिकट दी जायेंगीं। इतना ही नहीं रेल मंत्री द्वारा यह भी कहा गया है कि ट्रेनों को समय पर चलाना रेलवे की प्राथमिकता है ऐसे में ट्रेनों में भीड़ और ट्रेनों में भीड़ के प्रबंधन को लेकर के कई नए फैसले लिए जा रहे हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेनों और स्टेशन पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कुछ नए कदम उठाए हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि रेलवे की प्राथमिकता है कि ट्रेनों और स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित किया जाए इतना ही नहीं प्रमुख अवसरों पर रेलवे की ओर से ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का संचालन भी किया जाए।
इसके अलावा रेलवे स्टेशनों के स्टाफ के लिए नई डिजाइन के कार्ड और यूनिफॉर्म भी तैयार किया जा रहे हैं। भारतीय रेलवे का यह भी प्रयास है कि ट्रेनों में जितनी सीट उपलब्ध होगी लगभग उतने ही टिकट दिए जाएंगे जिससे रेलवे और ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को कंट्रोल किया जा सके। इसके अलावा स्टेशन डायरेक्टर का नया पद भी बनाया गया है जिनका काम ट्रेनों को समय पर चलने का होगा।
ट्रेनों में और स्टेशनों पर भारी भीड़ के चलते लोगों को न तो ट्रेनों में जगह मिलती है और उनका सफर भी सुविधाजनक नहीं हो पता है। ऐसे में भारतीय रेलवे द्वारा कुछ नए नियमों को बनाया गया है साथ ही कुछ ऐसे फैसले किए गए हैं जिससे यात्रियों को सुविधा हो सके। ऐसे में अश्विनी वैष्णव ने रेलवे को आत्मनिर्भर भी बताया है उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के बाद अब रेलवे अपना खर्चा अपने ही राजस्व से पूरा करता है। जिससे रेलवे में मजबूती आ रही है और राजस्व भी बढ़ रहा है।