×

New Trains For Sidharthnagar: सिद्धार्थनगर से इन बड़े शहरों में चलेंगीं ट्रेनें, नए साल में मिलेगी शहरवासियों को ये सौगात

New Trains For Sidharthnagar: भारतीय रेलवे सिद्धार्थनगरवासियों के लिए तोहफे लेकर आया है जिसमे यात्रियों को कुछ नई ट्रेनों का तोहफा नए साल में मिल जायेगा जो आप कई बड़े स्टेशनों तक पहुंचाएगी।

Shweta Srivastava
Published on: 10 Dec 2024 3:50 PM IST
New Trains For Sidharthnagar: सिद्धार्थनगर से इन बड़े शहरों में चलेंगीं ट्रेनें, नए साल में मिलेगी शहरवासियों को ये सौगात
X

New Trains For Sidharthnagar: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है और यह खबर आ रही है भारतीय रेलवे की तरफ से जहां पर उन्हें कुछ नई ट्रेनों की सौगात मिलेगी जो कई बड़े शहरों तक जाएगी। आइये जानते हैं कौन कौन से शहरों तक जाएगी ये ट्रेनें।

सिद्धार्थनगर से इन बड़े शहरों में चलेंगीं ट्रेनें

दरअसल अब जिले के बढ़नी स्टेशन से लोगों को देश के प्रमुख शहरों के लिए ट्रेन मिल जाएगी। आइये जानते हैं क्या है यह सौगात और कब से मिलेगा सिद्धार्थनगरवासियों को यह तोहफा।

सिद्धार्थनगर के बढ़नी स्टेशन से देश के लिए मुंबई, दिल्ली, कोलकाता,पुणे और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों के लिए ट्रेन चलाई जाएंगी इसके लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से मुंबई, पुणे और आसनसोल के लिए तीन प्रमुख ट्रेनों को बढ़नी स्टेशन से चलने की तैयारी पूरी कर ली है। वहीं नए साल में यह लागू होने वाली है जिससे शहर वासियों को एक नए साल का तोहफा मिलेगा वही नई समय सारणी के अनुसार इन ट्रेनों का समय भी बदल दिया गया है आइये जानते हैं इन ट्रेनों का समय भी अब संशोधित करके क्या कर दिया जाएगा।

गोरखपुर जंक्शन से रोजाना लगभग 1 लाख से भी ज्यादा यात्रियों की आवाजाही रहती है। जिनमें सबसे बड़ी संख्या पड़ोसी जिलों जैसे कि महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, कुशीनगर के अलावा बिहार राज्य और नेपाल से आने वाले यात्रियों की होती है। ऐसे में नेपाल से भारत में रोजगार की तलाश में आने वाले यात्री ज़्यादातर गोरखपुर ही पहुंचते हैं।

वही बढ़नी स्टेशन के वॉशिंग पेट के शुरू होने से मुंबई दिल्ली कोलकाता पुणे और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों के लिए ट्रेनों की सुविधा और ज्यादा आसान हो जाएगी। इससे सिद्धार्थनगर और नेपाल की सीमावर्ती इलाकों के लोग अब सीधे बढ़नी से यात्रा शुरू कर पाएंगे और वापसी में भी वहीं से उतरकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। इसे न केवल यात्रा में सुविधा होगी बल्कि गोरखपुर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में भी थोड़ी कमी आएगी। जो रोजाना करें 5000 तक होती है।

इस तोहफे के साथ ही साथ नई रेल लाइन को भी मंजूरी सरकार ने दी है जैसे कि गोरखपुर नरकटियागंज रेल मार्ग के तहत घुघली स्टेशन से नई रेल लाइन घुघली-महाराजगंज-आनंदनगर को भी मंजूरी अब दे दी गई है। आनंद नगर पहले ही बनी गोंडा रेल मार्ग से जुड़ा हुआ था वहीं अब गूगल आनंद नगर रेल लाइन बन जाने से बिहार से गोरखपुर होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों को अब आनंद नगर के रास्ते चलने की योजना बना दी गई है। इस वजह से बढ़नी में वॉशिंग पेट के होने से नए रूटों पर ट्रेनों का संचालन सुविधापूर्वक होगा।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story