×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

छठ में जा रहे हैं घर तो न लें खाने की टेंशन, अब आपकी ट्रेन सीट पर पहुंच जाएगा आपका मनपसंद खाना, जानें कैसे

जो लोग घर से खाना पैक करवाकर ट्रेन में सफर नहीं कर सकते, उन्हें आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इस सुविधा के तहत कोई भी यात्री अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही अपना मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकता है।

aman
By aman
Published on: 5 Nov 2021 3:22 PM IST
छठ में जा रहे हैं घर तो न लें खाने की टेंशन, अब आपकी ट्रेन सीट पर पहुंच जाएगा आपका मनपसंद खाना, जानें कैसे
X

ट्रेन में सफर के लिए जब हम चलते हैं तो परिवार वाले हमें 'घर का बना खाना' देते हैं। घर का बना खाना शुद्ध और ताजा रहता है। साथ ही, मिलावट या घटिया तेल आदि के इस्तेमाल का भी कोई खतरा नहीं रहता। लेकिन, बहुतायत ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें ये सुविधा नहीं मिल पाती। खासकर, जब हम बाहर रहकर नौकरी या पढ़ाई कर रहे हों तो। ऐसे में हमें ट्रेन में मिलने वाले खाने या प्लेटफॉर्म से कुछ खरीदकर खाना पड़ता है।

ट्रेन में खाना को लेकर दिक्कतें तब शुरू हुईं जब देशभर में कोरोना महामारी फैली। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेनों में मिलने वाली कई सुविधाओं को बंद कर दिया, जिनमें एक पैंट्री सर्विस भी है। अधिकतर ट्रेनों की पैंट्री सर्विस अभी भी बंद है। इस कारण कम दूरी के लिए सफर करने वालों को तो कोई खास दिक्कत नहीं होती, लेकिन दूर के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। तो, जो लोग घर से खाना पैक करवाकर ट्रेन में सफर नहीं कर सकते, उन्हें आईआरसीटीसी (IRCTC) की ई-कैटरिंग सर्विस (E–catering service) का फायदा उठा सकते हैं। इस सुविधा के तहत कोई भी यात्री अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही अपना मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकता है। है न कमाल की जानकारी। तो आगे जानिए आप कैसे इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।

देश के 250 से अधिक स्टेशनों पर मिल रही हैं सेवाएं

दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) ने हाल ही में ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है। जिसमें कहा गया है, कि अब यात्री अपनी सीट पर बैठे हुए ही आसानी से ताजा और गर्म खाना ऑर्डर कर सकते हैं। बता दें, कि IRCTC ई-कैटरिंग सर्विस फिलहाल देश के 250 से अधिक स्टेशनों पर उपलब्ध है। आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

सीट पर बैठे-बैठे ऐसे उठा सकते हैं लाभ

हम आपको अभी ये जानकारी इसलिए दे रहे हैं, अगर आप भी छठ पूजा के लिए अपने घर जा रहे हैं और ट्रेन में सफर करने वाले हैं, तो इस जानकारी का लाभ ले सकते हैं। अब घर जाने के दौरान ट्रेन से यात्रा करते हुए आप भी IRCTC की ई-कैटरिंग सर्विस को बेहतर विकल्प के रूप में आजमा सकते हैं।

कैसे उठा सकते हैं लाभ?

-इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आप अपनी सीट पर बैठे-बैठे https://www.ecatering.irctc.co.in/ पर लॉगिन करें।

-उसके बाद यात्री को अपना पीएनआर नंबर (PNR NUMBER) दर्ज करना होगा।

-फिर, आप अपनी ट्रेन के मुताबिक आउटलेट,कैफे या क्विक रेस्टोरेंट सर्विस की सूची से खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

-जब आप खाना ऑर्डर करेंगे, वहीं आपको पेमेंट का ऑप्शन भी मिल जाएगा। जहां से आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

-इस प्रक्रिया के होते है खाना आपकी सीट तक पहुंच जाएगा।

-यात्री चाहें तो 'कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प भी चुन सकते हैं।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story