TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Railway Niyam: क्या हुआ ट्रेन मिस हो गई! उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं? जानें सबकुछ

Train Chutne Par Kya Kare Niyam: आपकी भी ट्रेन मिस हो गई, अब क्या करें? इस आर्टिकल में आपको इससे जुड़े हर सवाल का जवाब मिल जाएगा। चलिए जानते हैं ट्रेन छूटने पर क्या करें।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 9 Nov 2024 11:34 AM IST (Updated on: 9 Nov 2024 11:34 AM IST)
Railway Niyam: क्या हुआ ट्रेन मिस हो गई? उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन में यात्रा कैसे करें, जानें सबकुछ
X

Railway Niyam (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Train Chhut Jaye To Kya Kare: क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही आपकी ट्रेन निकल गई हो यानी ट्रेन छूट गई हो? इसके बाद जाहिर तौर पर आप फ्रस्टेट हो जाते होंगे और स्टेशन पर खड़े होकर यही सोचते होंगे कि आखिर अब क्या किया जाए। अब यात्रा कैसे होगी। खासकर, जब आपके पास उस ट्रेन की कन्फर्म या रिजर्वेशन टिकट होती है, तब तो और भी परेशानी खड़ी हो जाती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इस आर्टिकल में आप ये जान सकते हैं कि ट्रेन छूटने के बाद आखिर क्या किया जाए। तो चलिए जानते हैं ट्रेन छूटने पर क्या करें (What To Do When Train Is Missed In Hindi)।

ट्रेन छूट जाने पर क्या करें (Train Chutne Par Kya Kare)?

अगर आपकी कभी भी ट्रेन छूट जाए तो घबराने की जगह कुछ विकल्पों पर विचार कर सकते हैं। दरअसल, देश की लाइफलाइन माने जाने वाले भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की इस समस्या के समाधान के लिए कुछ विशेष नियम (Railway Ke Niyam) बनाए हैं, जिनके बारे में हर किसी को पता होना आवश्यक है। इससे आप अपने पैसे और समय भी बचा सकते हैं।

नियमों के मुताबिक, अगर आपके पास किसी ट्रेन में कन्फर्म या आरएसी टिकट है और वह ट्रेन किसी भी कारणवश छूट जाती है तो फिर आप उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन में सफर नहीं कर सकते। फिर चाहे आपने स्लीपर में टिकट बुक कराया हो या एसी कोच में। इससे फर्क नहीं पड़ता है। यह नियम सभी आरक्षित श्रेणियों पर लागू होता है। ऐसी स्थिति में आपको दूसरी ट्रेन में यात्रा करने के लिए नया टिकट खरीदना जरूरी होगा।

सेम टिकट पर यात्रा करने के क्या हैं नियम (Same Ticket Par Dusri Train Mein Yatra Kaise Kare)?

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

हां लेकिन, अगर आपके पास जनरल टिकट (General Ticket) है, तो आपकी ये दुविधा दूर हो सकती है। अगर आपने किसी ट्रेन में सफर करने के लिए जनरल टिकट लिया है और आपकी ट्रेन छूट जाती है तो फिर आप उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन में बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकते हैं। लेकिन दूसरी ट्रेन उसी श्रेणी और उसी रूट की होनी चाहिए। ये नियम रिजर्वेशन टिकट वालों के लिए लागू नहीं होता है।

रिजर्वेशन वाले ऐसे पा सकते हैं रिफंड (Train Chutne Par Refund Kaise Milega)

ट्रेन छूट जाने पर रिजर्वेशन टिकट वाले यात्री भले ही उस टिकट पर दूसरी ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते हैं, लेकिन अपना रिफंड जरूर पा सकते हैं। भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, आप ट्रेन छूटने के 4 घंटे के अंदर टीडीआर (Ticket Deposit Receipt- TDR) दायर कर सकते हैं। जिससे टिकट का रिफंड आपको मिल जाएगा। रिफंड की राशि ट्रेन और टिकट की श्रेणी के आधार पर तय की जाती है। मालूम रहे कि रिफंड का पूरा पैसा नहीं दिया जाता है, बल्कि रेलवे कुछ कटौती के बाद रिफंड देता है।

कभी भी न करें ये गलती

बिना टिकट किसी भी ट्रेन में यात्रा नहीं करें। अगर आप रिजर्वेशन टिकट वाली ट्रेन छूट जाने पर नया टिकट लिए बिना दूसरी ट्रेन में सफर करते हैं और अधिकारियों द्वारा पकड़े जाते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है और यात्रा के नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा अगर आप जनरल टिकट लेकर दूसरी श्रेणी में यात्रा करते हैं तो भी आप पर एक्शन लिया जाएगा। आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।



\
Shreya

Shreya

Next Story