×

Indias First Hydrogen Ship: कोलकाता से काशी पहुंच देश का पहला हाइड्रोजन क्रूज

Indias First Hydrogen Ship: अगर आप क्रम यात्रा करना चाहते हैं तो अब वाराणसी में इसका आनंद ले सकते हैं। चलिए आपको इस बारे में जानकारी देते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 18 July 2024 7:19 PM IST
Indias First Hydrogen Ship
X

Indias First Hydrogen Ship (Photos - Social Media)

Indias First Hydrogen Ship: देश का पहला हाइड्रोजन जालियां कोलकाता से काशी पहुंच चुका है। जल पर्यटक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कदम उठाया गया है। अब काशी में बैठे हुए लोग क्रम की सवारी कर सकेंगे। कुंभ मेले में काशी और प्रयागराज के बीच से चलने की योजना बनाई जा रही है। जो जहाज लाया गया है वह काशी के 84 घाटों में से आखरी घाट नमो घाट और वाराणसी हल्दिया वाटर हाईवे वन के पहले मल्टी मॉडल बनारस टर्मिनल पर खड़ा किया जाएगा। यहां जहाज सजाया जाएगा। चलिए आज हम आपको जहाज के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हैं।

हाइड्रोजन क्रूज से जुड़ी खास बातें (Special Things Related to Hydrogen Cruise)

  • इस शिव के संचालन का जमा पर्यटन विभाग के पास होगा।
  • अगर सारी तैयारी समय से हो जाती है तो 15 अगस्त से जहाज की सवारी शुरू कर दी जाएगी।
  • स्वतंत्रता दिवस की मां के ऊपर इसका संचालन शुरू किया जा सकता है।
  • प्रदूषण मुक्त पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जहाज की सुविधा यात्रियों के लिए की गई है।
  • यह क्रम पूरी तरह से हाइड्रोजन फ्यूल से संचालित किया जाएगा।
  • इस क्रूज का निर्माण कोच्चि शिपयार्ड में किया गया है।
  • कोच्चि शिपयार्ड से समुद्री मार्ग होते हुए 13 जून को यह कोलकाता पहुंच चुका है और रविवार को काशी पहुंचा है।
  • यह जहाज पर्यटन विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा इसलिए इसका रूट और किराया भी वहीं से तय होगा।
  • इसे चलाने के लिए बनारस टर्मिनल पर 500 किलोग्राम हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण करवाया जाएगा। यहां से सिलेंडर में हाइड्रोजन भरकर शिप तक पहुंचाया जाएगा।

Indias First Hydrogen Ship

हाइड्रोजन क्रूज की खासियत (Features of Hydrogen Cruise)

  • इस शिप में 50 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं।
  • यह जहाज 28 मीटर लंबा और 5.8 मीटर चौड़ा है।
  • यह 20 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकता है।
  • यह हाइड्रोजन क्रम है जिस वजह से प्रदूषण नहीं होगा और पानी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा।
  • इसकी टिकट कितनी होगी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Indias First Hydrogen Ship



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story