×

India's Largest Navagraha Temple: ये है देश का सबसे बड़ा नवग्रह मंदिर, जानें इसकी खासियत

Indias Largest Navagraha Temple: देश में कई सारे मंदिर हैं जो अपने चमत्कारों के कारण प्रसिद्ध है। चलिए हम आपको देश के सबसे बड़े नवग्रह मंदिर के बारे में बताते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 16 Jun 2024 6:33 AM GMT
Indias Largest Navagraha Temple
X

Indias Largest Navagraha Temple (Photos - Social Media) 

Indias Largest Navagraha Temple : देश में कई सारे धार्मिक स्थल मौजूद है जिन्हें अपनी मान्यताओं की वजह से पहचाना जाता है। मध्य प्रदेश में भी कई सारे धार्मिक स्थल मौजूद है जो अपने चमत्कारों की वजह से पहचाने जाते हैं। आप मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की तहसील डबरा में देश का सबसे बड़ा नवग्रह मंदिर बन रहा है। मंदिर का निर्माण दो साल पहले शुरू हुआ था, जिसका लगभग 65 फीसदी हिस्सा पूरा हो चुका है।, इस कार्य को पूरा होने में यानि 2024 के अंत तक यह नवग्रह मंदिर पूरा हो सकता है।

ऐसा है मंदिर नवग्रह मंदिर (The Temple is Like This Navagrah Temple)

मंदिर का निर्माण करवाने वाली संस्था परशुराम लोक न्यास समिति के अनुसार यह मंदिर तीन मंजिला होगा। इस मंदिर की ऊंचाई 90 फीट सुनिश्चित की गई है।

Navagraha Temple Gwalior


राजस्थान के मकराना से बुलाए गए हैं कारीगर (Artisans Have Been Called from Makrana, Rajasthan)

मंदिर का मुख्य भवन करीब 40 हजार वर्गफीट में बनाया जा रहा है। इसके लिए राजस्थान के मकराना के कारीगरों की 70 सदस्यीय टीम काम कर रही है। मंदिर का कुल परिसर लगभग 7.5 बीघे में विस्तृत होगा। परिसर के अंदर फूल-पौधों से सुसज्जित बाग़ बनाये जाने की योजना पर भी काम चल रहा है।

सबसे ऊपर होगा सूर्य मंदिर (Sun Temple will Be at The Top)

मंदिर के सबसे ऊपरी तल पर सूर्य मंदिर होगा। इसके पीछे मान्यता यह है कि सूर्य नवग्रहों के राजा हैं, इसलिए उनका स्थान सबसे ऊपर होना चाहिए। दूसरे तल पर चंद्र, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु और केतु ग्रहों के मंदिर होंगे। इसी तल उनके आदि देवताओं की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएगी। मंदिर के प्रथम तल पर सत्संग और धार्मिक आयोजनों के लिए एक विशाल हॉल बनेगा।

Navagraha Temple Gwalior


अभी असम के गुवाहटी में है सबसे बड़ा नवग्रह मंदिर (Currently, The Largest Navagraha Temple is in Guwahati, Assam)

उल्लेखनीय है कि अभी तक देश के पूर्वोत्तर के राज्य असम के गुवाहटी में एशिया का सबसे बड़ा नवग्रह मंदिर है। डबरा के इस मंदिर निर्माण पूरा होते ही यह मंदिर पहले नंबर पर आ जाएगा।

Navagraha Temple Gwalior


नवग्रह मंदिर की कुछ और ख़ास बातें (Some More Special Things About Navagraha Temple)

लगभग 40 हजार वर्गफीट में बन रहे इस नवग्रह मंदिर की सम्पूर्ण संरचना 108 स्तंभों (पिलर) पर खड़ी होगी। सभी नौ ग्रहों के लिए निर्धारित मंदिरों की दीवारो को ॐ की 108 नक्काशी से सजाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि हिन्दू धर्म में 108 संख्या को काफी शुभ माना गया।

Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story