TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Indore Famous Mandir: इंदौर के इस मंदिर में माता यशोदा की गोद में विराजित हैं श्री कृष्ण, यहां पूजा से भर जाती है महिलाओं की गोद

Indore Famous Mandir: देश भर में भगवान श्री कृष्ण के हजारों मंदिर मौजूद हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां श्री कृष्ण माता यशोदा की गोद में खेल रहे हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 3 July 2024 4:59 PM IST
Shri Krishna And Maa Yoshoda Temple in Indore
X

Shri Krishna And Maa Yoshoda Temple in Indore (Photos - Social Media)

Shri Krishna And Maa Yoshoda Temple in Indore : हम आपको बताने जा रहे हैं देश के ऐसे इकलौते मंदिर के बारे में जहां भगवान श्रीकृष्ण माता यशोदा की गोद में विराजमान हैं। ये मंदिर इंदौर में है, जोकि देश का एकमात्र मंदिर, जहां मां यशोदा की गोद में कान्हा हैं। शायद आप में से कई लोगों ने इस मंदिर को देखा भी होगा लेकिन अगर नहीं देखा है तो हम आपको इस मंदिर की कहानी बताते हैं। पूरे देश में भगवान श्रीकृष्ण, श्रीराम, हनुमान जी और भगवान शिव, विष्णुजी सहित अन्य देवी देवताओं के मंदिर हैं। वहीं मां अहिल्या की नगरी इंदौर के खजूरी बाजार में देश का एकमात्र यशोदा माता मंदिर है, जहां मां यशोदा, कान्हा को अपनी ममता की छाया में समेटे हुए हैं।

ऐसे आई थी मूर्ति (This is How The Idol Came)

राजवाड़ा के पास खजूरी बाजार में बना ये मंदिर लगभग 220 साल से भी अधिक पुराना है। मंदिर में यशोदा मैया की गोद में बाल रूप में श्रीकृष्ण बैठे हुए हैं। दीक्षित परिवार के बुजुर्ग सदस्य ने इस मंदिर की स्थापना की थी। उस समय जयपुर में मूर्ति बनवाई गई थी। इंदौर से बैलगाड़ी लेकर उनके परदादा जयपुर गए थे और वहां से मूर्ति लेकर आए थे।

Shri Krishna And Maa Yoshoda Temple in Indore


बाद में लाए अन्य मूर्तियां (Other idols Bought Later)

यहां अपनी गोद में कन्हैया को खिलाते हुए यशोदा मैया की प्रतिमा थी। बाद में नंदबाबा की मूर्ति लाई गई। इसके बाद राधा-कृष्ण और फिर दाई मां की मूर्ति की स्थापना भी की गई। खास बात यह है कि यहां यशोदा माता की प्रतिमा बड़ी है और नंद बाबा की प्रतिमा छोटी है।

मंदिर की बनावट (Structure of The Temple)

मंदिर में मां यशोदा की कान्हा को अपने आंचल में समेटे हुए बहुत ही खूबसूरत मूर्ति है। यशोदा मैया की गोद में कृष्ण का बाल रूप विराजमान हैं, जिनका रोज़ाना साज-श्रृंगार होता है। इनके अलावा मंदिर में नंदबाबा और राधा-कृष्ण की मूर्तियों का भी श्रृंगार किया जाता है। जन्माष्टमी पर्व के अलावा भी मंदिर में वर्ष भर दूर-दूर से भक्त आते हैं और मां यशोदा की गोद में बैठे भगवान श्रीकृष्ण व मां का दर्शन करते हैं।

Shri Krishna And Maa Yoshoda Temple in Indore


महिलाएं भरती हैं मां यशोदा की गोद (Women Fill The Lap of Mother Yashoda)

इस मंदिर में हर गुरुवार को महिलाएं चावल, नारियल और अन्य सामान से यशोदा माता की गोद भरती हैं। ऐसी मान्यता है कि यशोदा माता की गोद भरने वाली महिलाओं की गोद वह उन्हें कृष्ण जैसा पुत्र देकर भरती हैं। जन्माष्टमी पर भी दूर-दूर से आई महिलाएं मैया की गोद भरेंगी।



\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story