×

Indore Famous Market: डिजाइनर साड़ी कलेक्शन के हैं दीवाने, इंदौर की इस दुकान पर है एक से बढ़कर एक वैरायटी

Indore Famous Market: यहां आपको बहुत ही कम दाम में डिजाइनर और फैशनेबल साड़ी मिल जाएगी। तो चलिए आज हम आपको इंदौर के उसे दुकान से रूबरू करवाते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 11 Dec 2023 5:30 AM GMT (Updated on: 11 Dec 2023 5:30 AM GMT)
New Khusboo saree
X

New Khusboo saree

Indore Famous Market: हर महिलाओं और लड़कियों को तरह-तरह की साड़ी पहनने का शौक होता है। जिसके लिए वह मार्केट में नए-नए कलेक्शंस ढूंढते हैं। इसके साथ ही हुआ यह चाहती है कि बहुत ही कम दाम में उन्हें बढ़िया सी साड़ी मिल जाए, इसके लिए वह बेस्ट साड़ी दुकान भी सर्च करती है, जहां लेटेस्ट कलेक्शन के साथ एक- से -बढ़कर एक शानदार डिजाइन उन्हें मिल सके। तो चलिए आज हम आपको इंदौर के एक ऐसे दुकान के बारे में बताते हैं, जहां सस्ती और ट्रेडिंग और फैशनेबल साड़ी मिलती है, जिसे आप वेडिंग, बर्थडे या फिर घूमने जाने के दौरान कैरी कर सकते हैं।

Shekawat Shop पर जाएं

आप इंदौर के Shekawat Shop में जा सकती हैं। यहां आपको एक से बढ़कर एक डिजाइनर साड़ियों का लेटेस्ट कलेक्शन मिल जाएगा। वो भी बेस्ट प्राइस के साथ। बता दें कि इसका पता 75 शेकावत मार्केट, एसबीआई बैंक के पास, पहली मंजिल, सिल्लामाता बाजार इंदौर है। इस दुकान में आपको ट्रेडिंग साड़ियों के साथ कम बजट में टिकाऊ कपड़े मिल जाएगी जो कि इन दिनों बिग बॉस 17 में भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस दुकान में आपको दुल्हन के सामान भी मिल जाएंगे। इस शॉप पर अपने पसंद से मनचाहा कपड़ा ले सकती हैं।

पाएं लेटेस्ट कलेक्शन

यहां पर साड़ियों के फैशनेबल कलेक्शन के साथ ही आपको सूट सलवार आदि के भी बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध होंगे यह आपके बजट को भी सूटेबल होगा बाकी दुकानों की अपेक्षा इस शॉप पर कम रेट में अच्छी और सस्ती साड़ी मिल जाएगी जो कि आपके पार्टी लुक को अट्रैक्टिव बना देगी। दरअसल, इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है और महिलाएं पार्टी में तैयार होने के लिए लेटेस्ट कलेक्शन की ड्रेस ढूंढती है। इसलिए आप यहां जा सकते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story