TRENDING TAGS :
Indore Ghamandi Lassi: जांजगीर में लें घमंडी लस्सी का आनंद,स्वाद है बहुत ही लाजवाब
Indore Ki Famous Ghamandi Lassi: गर्मी के मौसम में सभी को ठंडी चीज बहुत पसंद आती है। अगर आप भी ठंडा पीने के शौकीन है तो आपको जांजगीर की घमंडी लस्सी जरूर पीना चाहिए।
Indore Ki Famous Ghamandi Lassi: गर्मियों के मौसम में हम सभी को ठंडी जगह और ठंडी चीज अच्छी लगती है। मौसम में सभी कोल्ड ड्रिंक पीना पसंद करते हैं। लस्सी भी एक ऐसी चीज है जो गर्मियों के मौसम में लोगों को बहुत पसंद आती है। अगर आप जांजगीर में रहते हैं तो यहां जिला मुख्यालय के कचहरी चौक पर घमंडी लस्सी मिलती है जिसका स्वाद बहुत ही निराला है। इसका स्वाद की वजह से ही इसका नाम घमंडी लस्सी रख दिया गया है। ज्यादा नहीं केवल ₹15 में आप इसका स्वाद ले सकते हैं। एक गिलास में आपका पेट भर जाएगा और आप स्वाद के दीवाने भी हो जाएंगे।
यहां मिलेगी घमंडी लस्सी (Indore Ki Famous Ghamandi Lassi Location)
अगर आप घमंडी लस्सी का स्वाद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जांजगीर जिला मुख्यालय में जाना होगा जहां पर 3 से 4 सालों से एक युवक लस्सी की दुकान लगा रहा है। इसका नाम घमंडी लस्सी रखने का कारण बताते हुए युवक ने कहा कि उनकी लस्सी में स्वाद अलग होता है और बहुत अच्छा होता है जिसने भी पिया है वह बार-बार पीने आता है। यहां पर युवक ने एक टैगलाइन भी लिख रखी है जो है अच्छा लगे तो औरों से कहो बेकार लगे तो हमसे कहो।
घमंडी है लस्सी का नाम
यहां आने वाले ग्राहकों को लस्सी का स्वाद बहुत स्वादिष्ट लगता है और अक्सर लोगों को अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां पर आते हुए देखा जाता है। दुकानदार का यह भी कहना है कि अगर लोगों को लस्सी में कुछ बदलाव चाहिए या कोई सुधार चाहिए तो हमसे बोल सकते हैं। हालांकि आज तक इस लस्सी की किसने बुराई नहीं की है सभी ने तारीफ की है यही वजह है किसका नाम घमंडी लस्सी है।
बिक जाते हैं इतने ग्लास
दुकानदार के मुताबिक घमंडी लस्सी का एक गिलास ₹15 से ₹30 तक मिलता है। इसमें फुल ग्लास में रंगीन खोपरा, मुरब्बा और सिंपल खोपरा डाला जाता है। यहां तकरीबन रोजाना ढाई सौ से 300 ग्लास लस्सी बिक जाती है। अगर आप भी लस्सी पीना चाहते हैं तो आपको जांजगीर जिला मुख्यालय के कचहरी चौक के पास सुबह 9:00 से लेकर शाम 7:00 बजे तक जाना होगा जहां आप स्वादिष्ट घमंडी लस्सी का स्वाद ले सकते हैं।