TRENDING TAGS :
IRCTC Tour Packages: दिल्ली से पार्टनर संग करें एक जगहों की सैर, IRCTC लेकर आया है शानदार पैकेज
IRCTC Best Tour Packages: रेलवे द्वारा अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर कोई ना कोई टूर पैकेज निकाला जाता रहता है। हम आपको कुछ शानदार टूर पैकेज की जानकारी देते हैं।
IRCTC Delhi Tour Packages: भारतीय रेलवे एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करने के लिए सबसे सुविधाजनक और सुरक्षित साधन है। रेल यात्रियों के लिए समय-समय पर कोई ना कोई टूर, पैकेज निकाला जाता रहता है जिसकी सहायता से वह एक जगह से दूसरी जगह आसानी से जा सकते हैं। रेलवे द्वारा निकाले जाने वाले यह पैकेज ऐसे होते हैं कि इसमें यात्रियों को लाने ले जाने से लेकर रहने घूमने और खाने सब की सुविधा रेलवे द्वारा की जाती है। इन पैकेज में पूरे परिवार के साथ अपने पार्टनर के साथ भी यात्रा की जा सकती है। अगर आप भी वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। चलिए आपको इसकी जानकारी देते हैं।
दिल्ली से राजस्थान
अलवर, जयपुर और मंडावा टूर पैकेज - यह पैकेज तीन रात और चार दिनों का है जिसके लिए आप हर शनिवार को ट्रिप का प्लान बना सकते हैं। दो लोगों की यात्रा के इस पैकेज में एक व्यक्ति का किराया 24700 लगने वाला है। इस पैकेज में आने जाने का टिकट, होटल, बस, कैब, खाना सब कुछ उपलब्ध रहेगा।
बीकानेर, दिल्ली, जयपुर, जैसलमेर और जोधपुर पैकेज - यह पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है। हर शनिवार रविवार को इसके लिए बुकिंग की जा सकती है। इस पैकेज में अगर दो लोग यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति का किराया 32380 रुपए लगने वाला है।
लेह लद्दाख पैकेज
27 अप्रैल से ये पैकेज शुरू हो रहा है इसके बाद हर हफ्ते इसका आनंद उठाया जा सकेगा। अगर दो लोग साथ में यात्रा करते हैं तो एक व्यक्ति का किराया 53000 लगेगा। इसमें फ्लाइट से आने जाने का टिकट 7 दिनों के लिए रहना घूमना खाना सब कुछ रेलवे की तरफ से उपलब्ध करवाया जाएगा।
दिल्ली से साउथ इंडिया
बेंगलुरु, कूर्ग, मैसूर और ऊटी घूमने का मौका आपको इस पैकेज के जरिए मिलने वाला है। 18 मई से शुरू हो रहा है यह पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है। अगर दो लोग साथ में यात्रा करते हैं तो एक व्यक्ति को 46150 रुपए चुकाने होंगे। इस पैकेज की फीस में आने जाने का टिकट, रुकने और खाने की व्यवस्था सब कुछ शामिल है।