×

Best Tour Package in Winter: कश्मीर की हसीन वादियों में घूमने का बनाएं मन, ये है IRCTC का बेस्ट टूर प्लान

Best Tour Package in Winter: अगर आप अपने पार्टनर के साथ ही कश्मीर में खूबसूरत वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आइए आपको कश्मीर में घूमने के लिए आईआरसीटीसी के बेस्ट टूर प्लान के बारे में बताते हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 4 Nov 2022 5:59 AM GMT
cheapest tour packages for kashmir
X

कश्मीर घूमने के लिए सबसे सस्ता पैकेज (फोटो- सोशल मीडिया)

Best Tour Package in Winter: सर्दियों का मौसम घूमने-फिरने के लिए काफी अच्छा रहता है। न ही ज्यादा गर्मी लगती है और सर्दी से बचने के लिए बस गर्म कपड़े ही पहनने पड़ते हैं। लेकिन अगर बात पहाड़ी इलाकों में घूमने की हो, तब तो कहना ही क्या। पार्टनर के साथ कश्मीर की वादियों में हसीन लम्हों को बिताना किसी सुनहरे पलों से कम नहीं है। अच्छा वो खूबसूरत गाना तो आपने सुना ही होगा-

ये हसीं वादियां, ये खुला आसमां

आ गये हम कहाँ ऐ मेरे साजना

इन बहारों में दिल की कली खिल गयी

मुझको तुम जो मिले हर खुशी मिल गयी

जीं हां कुछ इसी तरह है कश्मीर में घूमने का एहसास। तो अगर आप अपने पार्टनर के साथ ही कश्मीर में खूबसूरत वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आइए आपको कश्मीर में घूमने के लिए आईआरसीटीसी के बेस्ट टूर प्लान के बारे में बताते हैं।

कश्मीर (फोटो- सोशल मीडिया)

इस टूर पैकेज में आप अपने पार्टनर के साथ या फिर फैमिली के साथ भी छुट्टियां बिताने के लिए जा सकते हैं। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज आपको कश्मीर में गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, सोनमर्ग में घूमने का शानदार अवसर मिलेगा। आइए आपको इस पैकेज की पूरी जानकारी देते हैं।

कश्मीर टूर पैकेज डिटेल्स

कश्मीर टूर पैकेज का नाम

श्रीनगर - गुलमर्ग - पहलगाम - सोनमर्ग पैकेज

आईआरसीटीसी टूर का समय

6 रात और 7 दिन

पैकेज में खाने का व्यवस्था

7 दिन ब्रेकफास्ट मिलेगा और 6 रात को डिनर मिलेगा।

पैकेज में घूमाने की जगहें

श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग की सभी मशहूर जगहों को कवर करेगा।

पैकेज का प्रकार

लैंड टूर

कश्मीर टूर पैकेज के दाम

ऐसे में अगर आपको आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत लीन सीजन में घूमना है तो इन तारीखों में आप जा सकते हैं-

16 नवंबर से 15 दिसंबर

02 जनवरी से 31 मार्च

01 अगस्त से 15 अक्टूबर

इस टूर के लिए ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 19040 रुपये है।

जबकि ट्विन ऑक्यूपेंसी का 22,480 रुपए

सिंगर ऑक्यूपेंसी 45,345 रुपये का किराया है।

साथ ही बच्चे के लिए बेड सहित 16,160 रुपये और बिना बेड 11,330 रुपये का किराया है।

अब अगर आप पीक सीजन में घूमना चाहते हैं तो तारीखें इस प्रकार हैं-

16 दिसंबर से 01 जनवरी

01 अप्रैल से 31 जुलाई

16 अक्टूबर से 15 नवंबर

इसमें ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 20,030 रुपये का खर्च है।

ट्विन ऑक्यूपेंसी पर रुपए 23,965 का खर्च है।

जबकि सिंगर ऑक्यूपेंसी 47,835 रुपये का खर्च है।

वहीं बच्चे के लिए बेड सहित 16,160 रुपये और बिना बेड 11,330 रुपये का किराया है।

ऐसे में इस टूर पैकेज में आप पार्टनर के साथ या फैमिली के साथ भी यात्रा कर सकते हैं।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story