×

Train Second Class AC Details: ट्रेन की सेकंड AC में क्या-क्या सुविधा है, आइये जाने दाम से लेकर सब कुछ

Train Second Class AC Details: क्या आप भारत में विभिन्न प्रकार के रेल डिब्बों के बारे में जानते हैं? क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में 2A क्या होता है? आइये आपको हम यहाँ विस्तार से बताते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 12 Oct 2023 8:30 AM IST (Updated on: 12 Oct 2023 8:30 AM IST)
Second Class AC
X

Second Class AC (Image Credit-Social Media)

Second Class AC: भारत में रेल यात्रा का अपना ही आनंद है अगर आप अपने परिवार के साथ किसी ट्रिप पर जा रहे हो या किसी परिवारजन की शादी में तो ये आनंद और भी ज़्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में क्या आप भारत में विभिन्न प्रकार के रेल डिब्बों के बारे में जानते हैं? उदाहरण के लिए, क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में 2A क्या होता है? अगर नहीं तो आइये इस प्रकार के डिब्बे के बारे में आपको हम यहाँ विस्तार से बताने जा रहे हैं। जिससे आपको ट्रेन की सेकंड AC के बारे में एक एक बात पता चल जाएगी।

ट्रेन की सेकंड AC में मौजूद सुविधाएं

भारतीय रेलवे की लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के डिब्बे अलग-अलग प्रकार के होते हैं। उनमें से प्रत्येक के अंदर सुविधाओं का एक अलग सेट मौजूद होता है। उपलब्धता या अनुपलब्धता के आधार पर इन्हें अलग-अलग नाम दिया जाता है, जैसे फर्स्ट क्लास एसी, सेकेंड क्लास एसी, थर्ड एसी, फर्स्ट क्लास, एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास, जनरल आदि। इनमें से 2ए सेकेंड क्लास है जो एक एसी डिब्बा है और इसे भारतीय रेलवे का दूसरा सबसे शानदार डिब्बा माना जाता है।

2A डिब्बा द्वितीय श्रेणी एसी, बस 2ए, एसी 2-टियर स्लीपर आदि है। लोग इस डिब्बे को चाहे जो भी कहें, ट्रेन में इसका उल्लेख हमेशा 2ए के रूप में किया जाता है। वहीँ अगर आप आईआरसीटीसी से बुकिंग करते हैं तब भी ये ऐसा ही है। इसे द्वितीय श्रेणी एसी कहा जाता है क्योंकि ये दूसरा सबसे अच्छा लक्जरी कोच है और इसमें दोनों तरफ केवल 2-स्तरीय बर्थ होती हैं, जबकि सामान्य 3-स्तरीय बर्थ के विपरीत जो आप नियमित स्लीपर क्लास में देखते हैं। इस एसी डिब्बे में मार्ग पर अतिरिक्त बर्थ भी होतीं हैं, जिससे एक सिंगल बे या सेक्शन में कुल 6 बर्थ या सीटें होतीं हैं। 2ए डिब्बे के अंदर 42 या 54 सीटें होंगी। एक्सप्रेस ट्रेन और उसके मार्ग के आधार पर वास्तविक संख्या भिन्न हो सकती है।

ट्रेन की सेकंड AC के कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स

  • सबसे पहले, 2ए एक एसी कम्पार्टमेंट है, इसलिए आप यात्रियों के लिए तकिया, फ्लैट शीट, कंबल, छोटी तौलिये आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं की उम्मीद कर सकते हैं।
  • इस डिब्बे में परिचारक अगले थर्ड एसी डिब्बों की तुलना में अधिक चौकस रहेंगे। आप अतिरिक्त तकिये का अनुरोध कर सकते हैं, जो आमतौर पर कुछ ही समय में पूरा हो जाएगा।
  • खिड़कियों में पर्दे होंगे और डिब्बों के प्रवेश द्वार के दोनों ओर अतिरिक्त दरवाजे होंगे।
  • तीसरी बर्थ की अनुपस्थिति के कारण बर्थ में अधिक ऊर्ध्वाधर स्थान होगा। इसका मतलब है कि आप आवश्यकतानुसार बैठ या लेट सकते हैं।
  • एक्सप्रेस ट्रेनों में सिर्फ एक या दो सेकंड एसी कोच होते हैं। लेकिन राजधानी एक्सप्रेस जैसी शानदार ट्रेनों में A1, A2, A3, A4 और A5 नाम के पांच कोच होंगे।
  • 2ए श्रेणी के टिकट में रिजर्वेशन या बुकिंग के दौरान भोजन की कोई कीमत नहीं जोड़ी जाती है। लेकिन आप भोजन के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं, और वो इसे आपको परोसेंगे, या आप ट्रेन में चढ़ने के बाद भी ऑर्डर दे सकते हैं।
  • आपके छोटे-मोटे सामान को रखने के लिए, प्रत्येक बर्थ के लिए दीवार पर लगी स्टोरेज टोकरी भी दी जाती है।
  • अपनी विलासितापूर्ण प्रकृति के कारण, द्वितीय श्रेणी एसी स्लीपर कोच को ट्रेन के आधार पर प्रथम श्रेणी एसी कोच या HA1 के ठीक बाद रखा जाता है।
  • दूसरा, एसी कोच निकटतम छोर से तीसरे या चौथे स्थान पर स्थित होते हैं।
  • सेकेंड क्लास एसी कोच में थर्ड एसी, एसी चेयर कार और अन्य कोचों की तुलना में कम भीड़ होती है।
  • आपके मोबाइल फ़ोन्स को रिचार्ज करने के लिए पावर सॉकेट एक और सुविधा है जिसे आप 2ए में देखेंगे, लेकिन ये अब अन्य कोचों के लिए एक सामान्य सुविधा हो गयी है।
  • कभी-कभी 2A कोचों को A1 और A2 नाम भी दिया जाता है।


Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story