TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

परिवार के साथ बिताना है क्वालिटी टाइम, IRCTC के टूर पैकेज का उठाएं लाभ

IRCTC Family Tour Packages : आप भारत में अलग-अलग जगह की यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी द्वारा समय-समय पर पैकेज निकाले जाते हैं। इन पैकेज के जरिए आराम से यात्रा की जा सकती है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 21 Feb 2024 8:19 PM IST
IRCTC Family Tour Packages
X

IRCTC Family Tour Packages (Photos - Social Media)

IRCTC Family Tour Packages : भारत में घूमने करने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है। जहां पर अक्सर पर्यटकों की वीडियो देखने को मिलती है। अगर आप घूमने फिरने की शौकीन है और परिवार के साथ अच्छा समय बताने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जाने वाले आईआरसीटीसी टूर पैकेज के बारे में बताते हैं। जिसकी मदद से आप अलग-अलग जगह पर घूम सकते हैं और परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं।

आईआरसीटीसी द्वारा जो पैकेज चलाए जाते हैं इसमें में जाने से लेकर होटल और खाने पीने का खर्चा सब कुछ रेलवे द्वारा उठाया जाता है आपको केवल पैकेज की टिकट बुक करनी पड़ती है। उसके बाद आप ट्रेन या फ्लाइट के जरिए खाना पीना, होटल, घूमने सब कुछ रेलवे द्वारा की गई व्यवस्थाओं के शेयर कर सकते हैं। आज कुछ शानदार टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।

वैष्णों देवी टूर पैकेज

अगर आपको माता वैष्णो के दर्शन करने के लिए जाना है तो इसके लिए 22 फरवरी से दिल्ली से एक पैकेज की शुरुआत हो रही है। ये एक रात और दो दिन का टूर पैकेज है जो हर बुधवार और रविवार को सुबह 6:00 बजे ट्रेन से किया जा सकता है। वंदे भारत ट्रेन से करवाई जाने वाली इस यात्रा में अगर कोई अकेला जा रहा है तो उसे 9145 देने होंगे। अगर दोनों की यात्रा कर रहे हैं तो 7660 पर प्रति व्यक्ति भुगतान देना होगा। तीन लोगों के यात्रा करने पर यह किराया 7290 लगेगा। अगर आपके साथ 5 से 11 साल का कोई बच्चा जा रहा है तो उसके लिए 6055 रुपए देने होंगे। बच्चों के लिए बेड नहीं लेना है तो 5560 लगेंगे।

वैष्णों देवी


साउथ इंडिया

साउथ इंडिया भारत का एक खूबसूरत इलाका है जहां की सुंदरता हमेशा से ही लोगों को आकर्षित करती आई है। 23 फरवरी से यह पैकेज हैदराबाद से शुरू हो रहा है। 6 रात 7 दिन का यह टूर पैकेज आपको कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, त्रिचि और त्रिवेंद्रम लेकर जाएगा। यह यात्रा फ्लाइट के जरिए करवाई जाने वाली है। पैकेज में एक व्यक्ति को यात्रा के लिए 47250 देने होंगे। अगर दो लोग यात्रा पर जा रहे हैं तो उनके लिए 34900 लगेंगे। तीन लोग यात्रा करना चाहते हैं तो उन्हें 33200 देने होंगे। 5 से 11 साल का बच्चा यात्रा कर रहा है तो 28900 लगेंगे और अगर बेड नहीं लेते हैं तो बच्चों के 25150 लगेंगे।

साउथ इंडिया


मध्य प्रदेश टूर

अगर आप मध्य प्रदेश की यात्रा करना चाहते हैं तो 22 फरवरी से पुणे, मुंबई, कल्याण और वसई से यह यात्रा शुरू हो रही है। गुरुवार को आपको ट्रेन मिलेगी और यह पूरा सफर पांच रात 6 दिन का होगा। इस पैकेज में इंदौर, महेश्वर, ओंकारेश्वर और उज्जैन घुमाया जाएगा। थर्ड एसी में यात्रा करने के लिए एक व्यक्ति को 35100 देने होंगे। दो लोग यात्रा करते हैं तो उन्हें 21300 देने होंगे। इन लोगों को यात्रा करने के 17100 लगेंगे। 5 से 11 साल का बच्चा अगर जा रहा है तो 150100 किराया लगेगा और बेड न लेने पर यह किराया 14500 रहेगा।

मध्य प्रदेश टूर


Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story