TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IRCTC Thailand Tour Package: करें थाईलैंड की यात्रा, जानें इसकी सारी डिटेल्स

IRCTC Thailand Tour Package: थाईलैंड एक ऐसी जगह है जहां जाने का सपना हर व्यक्ति का होता है। आप भी यहां की यात्रा करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ शानदार पैकेज की जानकारी देते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 30 April 2024 5:43 PM IST
IRCTC Thailand Tour Package: करें थाईलैंड की यात्रा, जानें इसकी सारी डिटेल्स
X

IRCTC Thailand Tour Package: थाईलैंड एक ऐसी खूबसूरत जगह जहां घूमने का सपना हर व्यक्ति का होता है। अगर आप भी घुमक्कड़ किस्म के हैं और आपने अब तक इस शानदार जगह को नहीं देखा है तो एक बार आपके यहां जरूर जाना चाहिए। थाईलैंड जाने के आपके सपने को आईआरसीटीसी पूरा करने आया है। चलिए आज हम आपको इस पैकेज से जुड़ी जानकारी देते हैं। आप इस खूबसूरत जगह को देखने का प्लान क्योंकि आईआरसीटीसी लेकर आया है शानदार मौका। जिसमें रहना खाना और घूमना है एकदम फ्री। चार दिनों की ये ट्रिप बिल्कुल बजट में है। जान लें यहां इसकी पूरी डिटेल्स।

पैकेज का नाम

Treasure of Thailand ex Hyderabad

कैसा है पैकेज

थाईलैंड टूर का ये पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है। इसमें फ्लाइट के जरिए लोगों को यात्रा करवाई जाएगी। बैंकाक और पटाया जैसी डेस्टिनेशन इस यात्रा में कवर की जाएगी।

मिलेगी ये सुविधा

जो यात्री इस पैकेज के जरिए यात्रा करेंगे उन्हें आने जाने की सुविधा मिलेगी। इन यात्रियों को 3 स्टार होटल में ठहराया जाएगा। पैकेज में ब्रेकफास्ट लेकर लंच और डिनर की सुविधा दी जाएगी। इसमें यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलने वाला है।

कितना लगेगा किराया

अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 57,415 रुपये चुकाने होंगे। दो लोगों को 49,040 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 49,040 रुपये का शुल्क देना होगा। बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 47,145 और बिना बेड के 42,120 रुपए किराया लिया जाएगा।

IRCTC Thailand Tour In Budget |

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

अगर आप आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के जरिए यात्रा करना चाहते हैं तो आप रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट के जरिए अपना पैकेज बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक केंद्र, अंचल कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय से भी बुकिंग की जा सकती है। इस पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।



\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story