×

IRCTC Tourist Train: दक्षिण भारत तीर्थ यात्रा का सुनहरा मौका, IRCTC चलाने जा रहा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

IRCTC Tourist Train: गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर , मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है।

Anant kumar shukla
Published on: 12 Sep 2023 3:06 AM GMT
IRCTC Tourist Train
X

IRCTC Tourist Train

IRCTC Tourist Train: इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है। यदि आप भी इन तीर्थ अस्थलों पर जाने की सोच रहे हैं तो 28 अक्टूबर से पहले रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 11 दिन की यात्रा 28 अक्टूबर से शुरू होगी और 7 को खत्म हो जाएगी।

इन स्थलों से होते हुए जाएगी ट्रेन

मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (मरकापुर), तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम) स्थानीय दर्शन (कन्याकुमारी)।

ट्रेन में बर्थ की संख्या

श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की सं0 767- 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें)एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें)

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

उतरने/चढने के स्टेशन- गोरखपुर, मनका पुर, अयोध्या केंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर

स्पेशल सुविधा

इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है।

पैकेज मूल्य

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में एक/दो/तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 21420/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू-20200/- है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 36400/-. प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू- 35000/- है। (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 48420/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू- 46700/- है। (2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था).

इसमे LTC एवं EMI (रू-1039/- प्रति माह से शुरू ) की सुविघा भी उपलब्घ है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी।

ऐसे करें बुकिंग

उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:

लखनऊ-8287930913/8287930908/8287930909/8287930902

कानपुर-8595924298/ 8287930930

गोरखपुर, -9953537153/8595924296

प्रयागराज, अयोध्या केंट, सुल्तानपुर प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली - 8595924294 8287930935

उरई, झांसी, ललितपुर- 8595924291,8595924300

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story