×

IRCTC Trains Cancel List: कोहरे की वजह से कई ट्रेन हुई कैंसिल कई का बदला गया है रूट जानिए कहां से होकर गुजरेंगे अब यह ट्रेन

IRCTC Trains Cancel List Uodate: कोहरे और किन्ही ख़ास तकनीकी दिक्कतों के चलते कई कुछ ट्रेंनों का रुट बदल दिया गया है आइये जानते हैं अब ये कहाँ से होकर गुज़रेंगी।

Shweta Srivastava
Published on: 3 Dec 2024 10:51 AM IST
Trains Reschedule
X

Trains Reschedule (Image Credit-Social Media)

Trains Reschedule: अगर आप भी ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इस समय कोहरे और कई अन्य तकनीकी कर्ण की वजह से ट्रेनों का रूट और टाइम चेंज कर दिया गया है वहीं कुछ ट्रेन कोहरे की वजह से कैंसिल भी हो रही है तो आईए जानते हैं कि अगर आप गोरखपुर होकर बिहार जाने की तैयारी कर रहे हैं तो इसके लिए आपको कौन सी ट्रेन कहां कब और किस रूट से होकर यह ट्रेनिंग गुजरेंगी।

कोहरे की वजह से कई ट्रेन हुई कैंसिल

अगर आप दिल्ली से गोरखपुर होकर बिहार जाने के लिए ट्रेन ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की होने वाली है। दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे ने इंजीनियरिंग की वजह से कई ट्रेनों को डाइवर्ट करके दूसरे रास्ते पर चलने का फैसला किया है। ऐसे में कुछ ट्रेनें अलग-अलग दिन में अलग-अलग ट्रेन के अलग रास्ते से होकर गुजरेंगी। ऐसे में अगर आप इस रूट पर यात्रा कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि ट्रेनों का शेड्यूल और उनका रूट कैसे बदल रहा है।

दरअसल लखनऊ मंडल के गोंडा बरूआचक स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य तेजी पर चल रहा है ऐसे में कई ऐसे में रूट हैं जिन्हे ब्लॉक कर दिए गया है। इस वजह से ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया है आईए जानते हैं कहां कहां पर कौन सी ट्रेन डाइवर्ट हुई है।

ये ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी

  • आनन्द विहार टर्मिनस 08 एवं 15 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 14012 आनन्द विहार टर्मिनस-राधिकापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
  • नई दिल्ली से 05, 12 एवं 19 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15530 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
  • मथुरा जं. से 04, 06, 09, 11, 13, 16 एवं 18 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जा रही है।
  • आनन्द विहार टर्मिनस 06 एवं 13 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस 04, 07, 09, 11, 14, 16 एवं 18 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।


Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story