×

Jabalpur Famous Sweet Shop: एक बार जरूर चखें जबलपुर के राजा रसगुल्ले का स्वाद, लाजवाब टेस्ट के हो जाएंगे दीवाने

Jabalpur Famous Sweet Shop: संस्कारधानी जबलपुर को अपने खूबसूरत पर्यटक स्थलों को वजह से पहचाना जाता है। आज हम आपको यहां के स्वाद से रूबरू करवाते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 5 April 2024 10:33 AM GMT
Jabalpur Famous Sweet Shop
X

Jabalpur Famous Sweet Shop

Jabalpur Famous Sweet Shop: क्या आप भी शौकीन है मीठे का? अगर हाँ तो ठहर जाइये। यह आर्टिकल है आप के लिए। आज इस आर्टिकल में हम एक ऐसी शॉप की बात करेंगे जहां 150 से 300 ग्राम तक के रसगुल्ले मिलते है। इसीलिए यह दुकान अपने किंग साइज रसगुल्लों के लिए मशहूर है। यह दुकान मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्तिथ है। यहां के वासियों को यह रसगुल्ला बेहद पसंद है। इसे खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते है। यह शॉप राजा रसगुल्ला नाम से मशहूर है। न केवल शहरवासी बल्कि पूरे भारत से जबलपुर आने वाले लोग इस राजा रसगुल्ला का आनंद लेते हैं और इसके आकार और वजन को देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं।

जबलपुर की इस दुकान में इतने बड़े-बड़े रसगुल्ले बनाए जाते हैं मानो 5 रसगुल्ले मिला दिए गए हों। जबलपुर के मिलोनीगंज रोड कोतवाली के पास स्थित इस राजा रसगुल्ला दुकान की कहानी 75 साल पुरानी है। अब जो दुकान चला रहे है उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत उनके दादा ने की थी। इसके आकार को देखकर शहरवासियों ने इसका नाम राजा रसगुल्ला रख दिया।

रसगुल्ले का वजन करीब 150 से 300 ग्राम

दुकान के संचालक ने बताया कि हमारी दुकान के एक रसगुल्ले का वजन करीब 150 से 300 ग्राम होता है और इतने बड़े साइज के रसगुल्ले खाकर शहरवासी काफी खुश होते हैं। यही कारण है कि लोग हमारी अनूठी अवधारणा और स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए दूर-दूर से आते हैं। शुद्ध घी में बने इस रसगुल्ले और इसकी छोटी सी दुकान को देखकर मन में एक ही ख्याल आता है कि "जितनी छोटी दुकान, उतनी बड़ी डिश"। सभी सामान पूरी शुद्धता के साथ लोगों के सामने तैयार किया जाता है और शहर के लोग भी इन्हें खूब पसंद करते हैं।

Famous Sweet Shop in Jabalpur

रसगुल्ले की कीमत सिर्फ 25 रुपये

उन्होंने बताया कि दुकान में रसगुल्ला मुख्य आइटम है। इतने बड़े रसगुल्ले की कीमत सिर्फ 25 रुपये है और मिठाई के अलावा जबलपुर के लोगों को कई तरह के मीठे, चटपटे और चटपटे स्नैक्स भी मिलते हैं। हालांकि, इसके अलावा जलेबी, बंगाली मिठाई, मावा मिठाई और दूध रबड़ी भी उपलब्ध है। जबलपुर के लोगों को जो भी व्यंजन चखना हो वे हमारे यहां आकर लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं।

पता - जबलपुर में मिलोनीगंज रोड कोतवाली के पास स्थित है राजा रसगुल्ले शाॅप

Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story