Jammu Kashmir Jambo Zoo: जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों को मिलेगा बढ़ावा, अप्रैल में खोला जाएगा जम्बू जू

Jammu Kashmir Jambo Zoo: श्रीनगर से कुछ ही किमी. की दूरी पर जम्बू जू बनाया गया है। जो कि पर्यटकों के लिए अप्रैल के महीने में खोल दिया जाएगा।

Kajal Sharma
Published on: 23 March 2023 1:47 PM GMT
Jammu Kashmir Jambo Zoo: जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों को मिलेगा बढ़ावा, अप्रैल में खोला जाएगा जम्बू जू
X
Image- Social media

Jammu Kashmir Jambo Zoo: देश में जम्मू-कश्मीर पर्यटकों के लिए घूमने का मुख्य केंद्र रहता है। जहां हर साल पर्यटक घूमने आते हैं, यहां के सुंदर प्राकृतिक दृश्य लोगों को अपना दिवाना बनाने के लिए काफी है। वहीं इस जगह पर्यटकों की पहली पसंद बनाने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं अब श्रीनगर से कुछ ही किमी. की दूरी पर जम्बू जू बनाया गया है। जो कि पर्यटकों के लिए अप्रैल के महीने में खोल दिया जाएगा। यह चिड़ियाघर तैयार होने ही में कुछ ही समय बाकि रह गया है। इस चिड़ियाघर में पर्यटकों के लिए काफी कुछ नया और अच्छा देखने को मिलेगा। वहीं यहां रखे जाने वाले जानवर देश के अलग-अलग राज्यों से लाए जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों को मिलेगा बढ़ावा

अलग-अलग राज्य से आएंगे जानवर

जंबो जू देश उत्तर भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर होगा, जहां देश के अलग-अलग राज्यों से जानवर लाए जा रहे हैं। इस चिड़ियाघर में दिल्ली का काला हिरण, मगरमच्छ हरियाणा से लाए जाएंगे, वहीं चीता गुजरात से और कर्नाटक का भालू बंगाल की चीनी लाया जाएगा। जो पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा। इस चिड़ियाघर को घूमने के लिए वाहन भी रहेगा। वहीं बच्चों को लुभाने के लिए यहां एक थियेटर और पार्क का भी आयोजन किया गया है, जहां बच्चों का मनोरंजन होगा। यह सुविधा शहर में पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण होगी।

पर्यटकों के लिए होगी खास सुविधा

जम्मू-कश्मीर का यह जम्बू-जू काफी बड़े क्षेत्रफल में बना गया जा रहा है, जिसमें पर्यटकों के लिए खास सुविधा भी चलाई जा रही है। इस चिड़ियाघर में वन्यजीव विभाग की ओर से 10 कारें चलाई जा रही हैं। जोकि पर्यटकों को पूरे चिड़ियाघर में घुमाने का काम करेगी। कहा जा रहा है कि पर्यटकों की मांग को पूरा करने के लिए 10 और बैटरी कार चलाई जाएंगी। आउटसोर्सिग कंपनी इन कारों की आपूर्ति करने के लिए संचालन कार्य भी करेगी। वहीं जम्मू-कश्मीर में यह जम्बू जू खुलने से स्थानीय लोग में भी काफी उत्साह है।

जू में कर सकेंगे साइकिल से भ्रमण

जू में पर्यटकों को साइकिल चलाने का मौका भी दिया जाएगा। यानी जो लोग साइकिल चलाने के शौकिन है वह यह साइकिल की सैर पर वन्यजीवों का नजारा ले सकेंगे। इस जू का क्षेत्रफल 229.5 हेक्टेयर है। वहीं यह चिड़िया घर खुलने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story