TRENDING TAGS :
Kainchi Dham Temple Guideline: कैंचीं धाम मंदिर समिति ने जारी की वेबसाइट, श्रद्धालुओं के लिए ये सभी जानकारी मिलना होगा अब आसान
Kainchi Dham Temple Full Guideline: कई लोग कैंची धाम या नीम करोली बाबा आश्रम के नाम से सोशल मीडिया पर गलत जानकारी देकर श्रद्धालुओं को भ्रमित कर रहे हैं जिसको लेकर मंदिर समिति ने ये निर्णय लिया है।
Kainchi Dham Temple (Image Credit-Social Media)
Kainchi Dham Temple: कैंची धाम, जिसे नीम करोली बाबा आश्रम के नाम से भी जाना जाता है, उत्तराखंड के प्रसिद्ध शहर नैनीताल में स्थित है। ये एक आध्यात्मिक स्थल है। यह श्रद्धेय हिंदू संत, नीम करोली बाबा को समर्पित है, जिन्होंने अपनी शिक्षाओं और चमत्कारों के लिए प्रसिद्धि प्राप्त की। आज भी लाखों की संख्या में श्रद्धालू यहाँ आते हैं। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए कैंचीं धाम मंदिर समिति ने एक वेबसाइट जारी की है जिससे अब श्रद्धालुओं को इसके बारे में सभी जानकारी आसानी से मिल जाये।
कैंचीं धाम मंदिर समिति ने जारी की अपनी वेबसाइट (Kainchi Dham Temple Committee Launch Their Website)
उत्तराखंड के प्रसिद्ध शहर नैनीताल में स्थित कैंची धाम या नीम करोली बाबा आश्रम बेहद प्रसिद्ध है। लोगों का विश्वास है कि बाबा आज भी यहाँ विद्यमान है और अपने भक्तों की बात सुनते हैं। ऐसे में यहाँ के लिए मिली जानकारी के अनुसार कुछ स्वार्थी तत्व सोशल मीडिया और संचार के विभिन्न चैनलों पर कैंची धाम से जुड़ी गलत और झूठी सूचनाएं सभी तक पंहुचाकर श्रद्धालुओं को भ्रमित कर रहे हैं। इसीलिये मंदिर समिति और प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपनी आधिकारिक वेबसाइट शुरू करने का निर्णय लिया।जिसके माध्यम से अब सही और प्रमाणित जानकारी साझा की जाएगी।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि कैंची धाम मंदिर के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://shreekainechimandirtrust.org/ शुरू की गई है। जिसे हनुमान मंदिर और आश्रम ट्रस्ट द्वारा शुरू किया गया है। इस वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालू कैंची मंदिर से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। साथ ही मंदिर समिति अब सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम के लिंक जल्द ही उपलब्ध होंगे।
इसके साथ ही जानकारी मिली है कि ट्रस्ट ने ये निर्णय लिया गया है कि मंदिर के स्थापना दिवस पर प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि कैंची धाम की स्थापना महान संत श्री नीम करोली बाबा द्वारा 1960 के दशक में नैनीताल-अल्मोड़ा मार्ग पर कैंची गांव में की गई थी। ये एक पवित्र मंदिर और आश्रम है जो पहाड़ियों और पेड़ों से घिरा हुआ है और इसके बगल में एक नदी बहती है। नीम करोली बाबा, देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों भक्तों द्वारा पूजनीय हैं। आपको बता दें कि यहाँ "मंगलवार" की यात्राओं को अधिक पवित्र माना जाता है।