×

Karthik Mela in Lucknow 2023: लखनऊ में लगा कार्तिक मेला, जानिए कबसे कबतक रहेगा ये और क्या क्या है यहाँ ख़ास

Karthik Mela in Lucknow 2023 : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कार्तिक मेला या कतकी मेले की शुरुआत हो चुकी है। आइये जानते हैं क्या है इस बार यहाँ ख़ास।

Shweta Srivastava
Published on: 14 Dec 2023 7:48 AM IST
Karthik Mela in Lucknow
X

Karthik Mela in Lucknow (Image Credit-Social Media)

Karthik Mela in Lucknow: लखनऊ में लग चुका है कार्तिक मेला जो पूरे एक महीने चलता है। ये एक ऐतिहासिक मेला है जो हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे का प्रतीक है। फिलहाल इसकी शुरुआत हो चुकी है ये एक ऐसा मेला है जिसका इंतेज़ार न सिर्फ हिन्दुओं को रहता है बल्कि मुस्लिमों को भी इसका काफी इंतज़ार रहता है। आइये जानते हैं क्या-क्या ख़ास है इस मेले में।

लखनऊ में लगा कार्तिक मेला

लखनऊ के झूलेलाल वाटिका पार्क में कतकी मेले की शुरुआत हो चुकी है जिसे कार्तिक मेला भी कहा जाता है। यहाँ कई ख़ास सामान मिलते हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। 45 दिन के इस मेले में आपको छोटे छोटे बर्तन से लेकर तरह तरह की क्रॉकरी और मिट्टी के काले रंग के बर्तन भी मिलते हैं, इसका लोग बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। आपको बता दें कि पहले ये मेला डालीगंज पुल से आगे लगता था। लेकिन अब ये कई सालों से मनकामेश्वर उपवन घाट या झूलेलाल वाटिका पार्क में लगने लगा है जो हनुमान सेतु के सामने मनकामेश्वर मंदिर की ओर जाते हुए पड़ता है।

मेले में पार्किंग से लेकर हर एक चीज़ का काफी ख़ास इंतज़ाम किया गया है। यहाँ गृहस्थी के सामान से लेकर कई अन्य चीज़ें भी मिलती हैं जैसे गर्म कपडे, बच्चों के खिलौने और बहुत सा ज़रूरी सामान। आपको बता दें कि पहले इस मेले में मवेशी भी मिलते थे। इसे सूरज कुंड की तर्ज पर लगाया जाता था। दरअसल लखनऊ में छह सूरज कुंड बनाए गए थे जिनमे से एक डालीगंज के पास और दूसरा रुदौली के पास हैं। वहीँ अन्य चार अब वजूद में नहीं हैं।

इस मेले में कई जिलों के व्यापारी और शिल्पकार आते हैं वहीँ यहाँ आपको खुर्जा की क्राकरी, चाय के सेट, मग, कप, प्लेट, अचार जार, सर्विंग प्लेट, ग्लास और टंबलर, कटलरी, डिनर सेट और मूसल सेट आदि कई सामान मिल जायेंगे। यहाँ के तरह के झूले भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। यहाँ आपको सुबह से लेकर देर रात तक लोग खरीदारी करते नज़र आ जाएंगे। ये मेला मकर संक्रांति तक चलता है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story