×

Kedarnath Yatra Guide: पहली बार कर रहे हैं केदारनाथ यात्रा, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Kedarnath Dhaam Yatra Guide: दुनिया में बहुत से भक्त ऐसे हैं जो एक बार केदारनाथ जाना चाहते हैं। अगर आप भी केदारनाथ यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो कुछ जरूरी बातें जान लें।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 8 May 2024 1:45 PM IST (Updated on: 8 May 2024 1:45 PM IST)
Kedarnath Dhaam
X

Kedarnath Dhaam ( Photos - Social Media)

Kedarnath Dhaam Yatra Guide: केदारनाथ धरती पर मौजूद है कैसे खूबसूरत जगह है जहां पर आस्था और प्रकृति का अद्भुत मेल देखने को मिलता है। दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो जीवन में एक बार केदारनाथ के दर्शन करने जरूर जाना चाहते हैं। उत्तराखंड में मौजूद ये जगह बर्फ से ढके हुए पहाड़ों के बीच मौजूद है। जन्नत की तरह नजर आने वाली इस जगह पर कई लोग घूमने के लिए जाना चाहते हैं। अगर आप भी केदारनाथ जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताते हैं जिसके चलते आप अपनी यात्रा को और भी आसान और सुगम बना सकते हैं।

देख लें मौसम

केदारनाथ एक पहाड़ी इलाका है और यही कारण है कि यहां का मौसम बहुत जल्दी बदल जाता है। यहां जाने से पहले आपको एक बार मौसम जरूर चेक कर लेना चाहिए। मौसम चेक करके जाएंगे तो आपको यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Kedarnath Dhaam


लेकर जाएं गर्म कपड़े

केदारनाथ एक बार बर्फीला इलाका है यही कारण है कि यहां पर ठंड बहुत ज्यादा होती है। जब आप यहां जाए तो अपने साथ कुछ ठंड के कपड़े जैसे स्वेटर, मौजा, जैकेट, टोपी, मफलर जरूर लेकर जाएं। बारिश से बचने के लिए अपने साथ छाता और रेनकोट भी जरूर रखें।

सेहत का ध्यान

केदारनाथ धाम ऊंचाई पर मौजूद है और इसी ऊंचाई तक जाते-जाते जाहिर सी बात है ऑक्सीजन की कम होने लगती होगी ऐसे में अपनी सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर आपको ऐसा लगता है की ऊंचाई पर जाने के बाद आपकी तबीयत खराब हो सकती है तो एक बार आपको डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए।

अच्छे से करें तैयारी

बहुत से लोगों को हरिद्वार, ऋषिकेश या देहरादून से यात्रा की शुरुआत करते हुए देखा जाता है। यह जरूरी है की यात्रा शुरू होने से पहले ही आप पूरी तरह से प्लानिंग कर लें। जितनी भी जरूरी बुकिंग है अगर वह पहले हो जाएगी तो यात्रा आसान होगी।

Kedarnath Dhaam


रखें ये समान

यात्रा पर जाते समय अपने साथ टॉर्च, एक्स्ट्रा बैटरी, मोबाइल चार्जर, फर्स्ट एड बॉक्स और पानी बोतल जरूर रखें। यह सारे सामान आपकी यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएंगे इसलिए इनका होना जरूरी है।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story