×

Kerala Famous Places: जानिए क्यों कहा जाता है करेल को 'भगवान का देश', हर एक कोने में छिपा हैं प्राकृतिक सौंदर्य

Kerala Famous Tourist Destination: यह समृद्ध संस्कृति और परंपराओं से भरी हुई जगह है इसीलिए इसे 'गॉड्स ओन कंट्री ' के नाम से भी दुनियाभर में जाना जाता है।

Sarojini Sriharsha
Published on: 19 Oct 2023 10:15 AM IST (Updated on: 19 Oct 2023 10:15 AM IST)
Places to Visit in Kerala
X

Places to Visit in Kerala(Image Credit-Social Media)

Kerala Famous Tourist Destination: हमारे देश भारत को प्रकृति ने संपदा के साथ- साथ प्राकृतिक सुंदरता भी दी है। वैसे तो इस व्यस्त जिंदगी में किसी को फुर्सत नहीं मिलती। लेकिन कभी ऐसे क्षण निकालिए और इस खूबसूरत प्रकृति का आनंद लीजिए।कुछ ऐसा ही नज़ारा आपको देखने को मिलेगा भारत के केरल राज्य में। भारत के दक्षिण में बसा केरल एक छोटा राज्य है । लेकिन पूरी दुनिया में अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है। साथ ही यहां की सांस्कृतिक विरासत भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसकी ख़ूबसूरती को देखकर इसे 'भगवान का देश' भी कहा जाता है।

दुनिया में अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर केरल

एक ओर यहाँ समुद्र है तो दूसरी ओर ऊँचे -ऊँचे पहाड़ भी हैं, हर जगह नारियल के बड़े बड़े बागान देखने को मिलेंगे। यह समृद्ध संस्कृति और परंपराओं से भरी हुई जगह है इसीलिए इसे 'गॉड्स ओन कंट्री ' के नाम से भी दुनियाभर में जाना जाता है।

केरल में घूमने लायक कई जगह हैं जिनमें प्रमुख हैं :

मुन्नार (Munnar)

Places to Visit in Kerala (Image Credit-Social Media)

केरल का यह सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। पश्चिमी घाट पर 1524 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मुन्नार में तीन नदियों- कुण्डले, मुद्रपुज्हा एवं नाल्लाथान्नी का मिलन होता है। यहां करीब 80 हजार मील के क्षेत्र में सीढ़ीनुमा पहाड़ की डिजाइन में हरी चाय के बागान है जिसे देखकर आपका मन मंत्र मुग्ध हो जायेगा। यहाँ पर्यटक पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसे एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते है।

ऊँचे-ऊँचे पहाड़ों को छूते बादल ऐसा एहसास कराऐंगे कि आप बादलों को अपनी मुट्ठी में समेट लें। ज्यादातर नए शादीशुदा जोड़ों के लिए यह पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां आकर्षक रिसॉर्ट, गेस्ट हाउस आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

अल्लेप्पी (Alleppey/Alappuzha)

Places to Visit in Kerala (Image Credit-Social Media)

इसको पूरब का वेनिस भी कहा जाता है। यहां का मुख्य आकर्षण समुद्र तट, झील और हाउस बोट है। अल्लेप्पी आकर पर्यटक हाउसबोट पर रहने का एहसास करते हैं।

यहां आकर सैलानियों को शांति का अहसास होता है। श्री कृष्ण मंदिर, कृष्णापुरम पैलेस जैसे कई आकर्षक जगह यहां घूम सकते हैं। नारियल के पेडो़ से होकर झील पर गुज़रती नौकाऐं आपको एक सुखद अनुभव प्रदान करेंगी। केरल के पारंपरिक भोजन का स्वाद भी यहां चख सकते हैं। यहाँ होने वाली बोट रेस भी यात्रियों को आकर्षित करती है।

पलक्कड़ (Palakkad)

Places to Visit in Kerala (Image Credit-Social Media)

यह जगह केरल के उन पर्यटन स्थलों में शामिल है जहां आकर पर्यटक अपना समय शांत और सुनहरे वातावरण में बीता सकते हैं। यहां कई देखने लायक चीजें हैं जिनमें पलक्कड़ किला, पोंथुडी किला, जैन मंदिर, नेशनल पार्क, मलमपुझा बांध आदि शामिल है। पलक्कड़ जिले के एक गांव पल्लासाना में मीनकुलथी भगवती अम्मा मंदिर स्थित है। यह मंदिर यहां का सबसे पुराना मंदिर है।

केरल बेकवाटर्स (Kerala Backwaters)

Places to Visit in Kerala (Image Credit-Social Media)

केरल जाकर बेकवाटर्स में क्रुज का मजा नहीं लिया तो केरल ट्रिप पूरा नहीं हुआ ऐसा माना जाता है। इस क्रूज यानी हाउसबोट के जरिए आप केरल की बहुत सी नदी, नहर एवं झील को जोड़ते केरल के बहुत से शहर एवं गाँव घूम सकते हैं। इन हाउसबोट्स में होटल वाली सुविधाएं होती हैं और आप अपने बजट के अनुसार बुक कर सकते हैं। ये हाउसबोट आपको प्रकृति के करीब ले जाने का एहसास कराएंगे।

कुमारकोम (Kumarakom)

Places to Visit in Kerala (Image Credit-Social Media)

यह केरल के कोट्टायम के पास स्थित एक पक्षी अभयारण्य है। 14 एकड़ में फैले इस जगह में आप कई पक्षियों की प्रजाति खासकर प्रवासी पक्षियों को देख सकते हैं। यह एक शानदार बेकवाटर की जगह है और केरल का सबसे बड़ा झील है । जिस पर क्रुज से जाकर आप सूर्योदय या सूर्यास्त का मजा ले सकते हैं।

देवीकुलम (Devikulam)

Places to Visit in Kerala (Image Credit-Social Media)

यह मुन्नार के पास स्थित एक हिल स्टेशन है। यहां की हरी-भरी वादियां सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यहां कई झील और मंदिर भी स्थित हैं, जिसका पर्यटक आनंद उठा सकते हैं।

वायनाड (Wayanad)

Places to Visit in Kerala (Image Credit-Social Media)

वायनाड अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए काफी मशहूर है। यहां पर स्थित हरे-भरे पहाड़, पेड़-पौधे, नदिया, तलाब आपको प्राकृतिक के काफी करीब होने का एहसास दिलाते हैं।

वरकला (Varkala)

Places to Visit in Kerala (Image Credit-Social Media)

यह जगह केरल के अरब सागर तट पर बसा हुआ है, जहां कई तरह के रोमांचक खेलों का आनंद उठा सकते हैं। इनमें प्रमुख है- पैराग्लाइडिंग, हॉर्स राइडिंग, वोट राइडिंग, सर्फिंग । इसके अलावा यहां कई मंदिर भी हैं, जहां दर्शन के लिए जा सकते हैं। इस बीच की आयुर्वेदिक मसाज पूरी दुनिया में मशहूर है।

चेम्बर पीक (Chembra Peak)

Places to Visit in Kerala (Image Credit-Social Media)

6990 फीट ऊंचाई पर स्थित यह मेप्पदी टाउन के पास स्थित है। इस जगह लोग ट्रेकिंग का मजा लेने आते हैं। इस पीक पर घना जंगल है, जहां से नीचे का नज़ारा कुछ और ही दिखता है।

ठेक्कड़ी (Thekkady)

Places to Visit in Kerala (Image Credit-Social Media)

यह एक हिल स्टेशन है जहां वन्य जीवन को करीब से देखने के साथ आप हाथी सफारी का मजा भी ले सकते हैं। यहां ट्रेकिंग का भी आनंद लिया जा सकता है। यहां पर पेरियार रिवर, मुरिक्कड़ी और चेल्लार्कोवली खास आकर्षण का केंद्र है।

कोवालम (Kovalam)

Places to Visit in Kerala (Image Credit-Social Media)

कोवालम अपने बीच के लिए मशहूर है। यह त्रिवेन्द्रम से करीब 16 किलोमीटर दूर है । यहां तीन बीच है – लाइटहाउस बीच, हवाह बीच एवं समुद्र बीच। जिसमें लाइटहाउस बीच सबसे बड़ा है।

चोत्तनिक्कारा भगवती मंदिर (Chottanikkara Bhagavathi Temple)

Places to Visit in Kerala (Image Credit-Social Media)

यह प्रसिद्ध मंदिर कोच्चि के बाहरी इलाके में स्थित है। इस मंदिर में राजराजेश्वरी एवं भद्रकाली की पूजा की जाती है।

केरल कत्थकली सेंटर (Kerala Kathakali Centre
)

Places to Visit in Kerala (Image Credit-Social Media)

केरल की शास्त्रीय कला को जानने के लिए इस सेंटर का निर्माण 1990 में हुआ था। इस सेंटर में कत्थकली, शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य, कलरीपायट्टु और एक विशेष तरह का मार्शल आर्ट सिखाया जाता है। यहां के कलाकारों का पहनावा, मेकअप देखकर आप भी मोहित हो जायेंगे।

कोच्चि (Cochin)

Places to Visit in Kerala (Image Credit-Social Media)

कोच्चि को अरब सागर की रानी के रूप में भी जाना जाता है। कोच्चि में पहाड़, हरे-भरे जंगल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यह केरल का वित्तीय,व्यावसायिक व औद्योगिक केंद्र है। आर्ट गैलरी, देर रात तक पब और शॉपिंग कोच्चि को पर्यटकों की पसंदीदा जगह बनाती है।

तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram)

Places to Visit in Kerala (Image Credit-Social Media)

यह केरल की राजधानी के साथ एक प्रमुख शहर है। यहां का प्रमुख आकर्षण पद्मनाभस्वामी मंदिर है। भगवान विष्णु को समर्पित यह हिंदुओं का एक धार्मिक स्थल है। अक्टूबर से दिसंबर तक त्योहारों का मौसम होने के कारण काफी पर्यटक इस ओर घूमने का रुख करते हैं। नेपियर संग्रहालय भी यहां का एक प्रमुख स्थल है। इसके अलावा तिरुवंतपुरम अंतरिक्ष विज्ञान के लिए भी महत्वपूर्ण है।

बेकल (Bekal)

Places to Visit in Kerala (Image Credit-Social Media)

यह जगह बेकल किला के लिए प्रसिद्ध है। 17 वीं शताब्दी में निर्मित इस किले का निर्माण टीपू सुल्तान के दौरान किया गया था। इस किले के पास में ही एक मस्जिद भी है। यहां पर कई फिल्मों के शूटिंग भी हुई हैं। बेकल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में कपिल बीच, मलिकार्जुन मंदिर, चंद्र गिरी किला आदि शामिल है।

त्रिसूर (Thrissur)

Places to Visit in Kerala (Image Credit-Social Media)

त्रिसूर को केरल की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता है। यहां पर स्थित खूबसूरत झरना, समुद्री तट लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता है।

त्रिसूर का सबसे प्रमुख मंदिर वादाकुंदनाथ मंदिर है, यहां उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है। इसके अलावा यहां वदक्कुम्नंथन क्षेत्रम् मंदिर, शक्थन थंपुरम का मकबरा, अथिरापल्ली फॉल आदि भी पर्यटकों के देखने लायक होता है।

कैसे पहुंचे ?

केरल में कोई भी व्यक्ति अपने यहां से सड़क, हवाई या रेल मार्ग द्वारा काफी आसानी से पहुंच सकता है। हवाई मार्ग से आने के लिए केरल में तीन बड़े एयरपोर्ट हैं- त्रिवेन्द्रम, कोचीन एवं कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट। ये एयरपोर्ट देश के सभी बड़े शहरों से जुड़े हुए हैं। यहां पहुंच कर सड़क मार्ग द्वारा बाकी के शहरों में पहुंचा जा सकता है।

रेल मार्ग के द्वारा भी केरल के सभी बड़े स्टेशन देश के अन्य भागों से जुड़े हैं। यहां का सबसे बड़ा स्टेशन थिरुवनंतपुरम सेंट्रल है। कोच्चि रेलवे स्टेशन जिसे एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है, सभी शहरों से जुड़ा हुआ है।

केरल घूमने का सबसे अच्छा मौसम सितम्बर से मार्च तक का होता है। इस समय यहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इसके बाद अप्रैल से मई का महीना देश भर में गर्म होने के कारण लोग यहां नहीं आना चाहते पर यहां इतनी गर्मी नहीं होती है। जून से अगस्त मानसून का मौसम होता है, उस समय बहुत से लोग मानसून का मजा लेने केरल जाते हैं।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story