TRENDING TAGS :
Lucknow Best South Indian Breakfast: मात्र 60 रूपए में लखनऊ में यहाँ मिलेगा हेल्दी सॉउथ इंडियन ब्रेकफास्ट, जानिए कहाँ है ये जगह
Lucknow Best South Indian Breakfast: अगर आप भी लखनऊ में कुछ हेल्दी और स्वादिष्ट खाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं।
Lucknow Best South Indian Breakfast: अगर आप भी लखनऊ में कोई साउथ इंडियन फूड की तलाश में है और आपको यह चाहिए बेहद अफॉर्डेबल दाम में तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको साउथ इंडियन डिशेज की कमाल की वैरायटी तो मिलेगी ही साथ में आपको यहाँ बेहद रीजनेबल रेट भी मिल जाएंगे। आइये जानते हैं कहां है यह जगह।
मात्र 60 रूपए में लखनऊ में यहाँ मिलेगा हेल्दी सॉउथ इंडियन ब्रेकफास्ट
दरअसल लखनऊ में एक ऐसी बेहतरीन जगह है जहाँ आपको अनलिमिटेड साउथ इंडियन फ़ूड आइटम्स मिलेंगें वो भी बेहद अफोर्डेबल दाम में। इनका मेनू मात्र 60 रूपए से शुरू हो जाता है। आपको बता दें कि ये बेहतरीन और ऑथेंटिक साउथ इंडियन फूड आपको मिल जाएगा लखनऊ के हजरतगंज में जिसका नाम है 'सांभर अन्ना।'
सांभर अन्ना सुबह 8:00 बजे खुल जाता है साथ ही साथ ये आपको ब्रेकफास्ट में कई लाजवाब ऑथेंटिक साउथ इंडियन फ़ूड भी सर्व करते हैं। यहां की इडली से लेकर यहाँ का डोसा और बादाम मिल्क आपको हर एक चीज काफी अच्छी और स्वादिष्ट लगने वाली है साथ-साथ यह हेल्दी ब्रेकफास्ट आपको मिलेगा हजरतगंज लखनऊ में मिलेगा।
इनका मेनू स्टार्ट होता है मात्र ₹60 से जी हां और साथ ही साथ यहां पर आपको साउथ इंडियन डिशेज की कमाल की वैराइटी भी मिल जाएगी इस मेनू में आपको ऐसी-ऐसी डिशेज मिलेगी जिनका शायद आपने कभी नाम भी नहीं सुना हो और साथ ही इतने अच्छे तरीके से इसे सर्व करते हैं जो आपको काफी अच्छा लगेगा। यही वजह है कि यहां पर सुबह के समय लोगों की अच्छी खासी भीड़ मिल जाएगी। इतना ही नहीं यहाँ हाइजीन का भी काफी ख्याल रखा जाता है।
तो ऐसे में अगर आप कोई ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जो साफ सुथरी हो और यहाँ आपको स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट करने के लिए कहीं जाना चाह रहे हैं तो चले आइये हजरतगंज के सांभर अन्ना में।