×

Lucknow Railway Station: लखनऊ चारबाग़ पर अब नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें, शहर के इन पांच स्टेशनों पर रुकेंगीं ये गाड़ियां

Lucknow Railway Station: चारबाग़ रेलवे स्टेशन का बोझ कम करने के लिए अब इन स्टेशनों पर आकर रुकेंगीं ये ट्रेनें जानिए कहाँ आएगी कौन सी ट्रेन।

Shweta Srivastava
Published on: 8 Dec 2024 5:14 PM IST
Lucknow Railway Station
X

Lucknow Railway Station (Image Credit-Social Media)

Lucknow Railway Station: लखनऊ के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन यानी कि चारबाग रेलवे स्टेशन के बोझ को कम करने के लिए अब सरकार कवायत में जुट गई है। इसके लिए सरकार ने मुख्य कदम उठाते हुए स्टेशन के बाहर के क्षेत्र में स्थित पांच रेलवे स्टेशनों को विकसित करने की योजना बनाई है जिससे आने वाले समय में गाड़ियों के रुकने और उनके संचालन का काम इन स्टेशनों पर किया जा सके जिससे चारबाग रेलवे स्टेशन पर लोड थोड़ा काम हो सकेगा।

चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर अब नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें

चारबाग रेलवे स्टेशन सबसे ज्यादा भीडबाड़ वाले स्टेशनों में से एक है जहां कई ट्रेनें आती है और लोगों को इन्हें पकड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते सरकार ने अब ये फैसला लिया है कि वह लखनऊ जंक्शन पर ट्रेनों व यात्रियों का लोड अब काम करेगी और इसे शहर के अन्य छोटे स्टेशनों पर डायवर्ट किया जाएगा इन स्टेशनों पर चारबाग और लखनऊ जंक्शन जाने वाली कई ट्रेनों को भेजा जाएगा। जिससे ट्रेनों के स्टॉपेज भी बढ़ेंगे और यात्रियों को सुविधा भी होगी। फिलहाल इसके लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

बता दे कि चारबाग में लगभग हर दिन 257 से ज्यादा ट्रेनों की आवाजाही होती है जिसमें करीब सवा लाख से भी ज्यादा यात्री सफर करते हैं। वहीँ लखनऊ स्टेशन पर भी यात्रियों का काफी दबाव रहता है। ऐसे में चारबाग पर ट्रेनों और यात्रियों का लोड घटाने के लिए सरकार ने ऑपरेटिंग विभाग की ओर से योजना तैयार की है जिसके तहत मल्हौर, आलमनगर, मानकनगर, ट्रांसपोर्टनगर और उतरेटिया को डायरेक्शनल स्टेशन के तौर पर बनाया जाएगा। इसके तहत दिशा के हिसाब से ट्रेनों का बंटवारा किया जाएगा जिससे चारबाग रेलवे स्टेशन पर बोझ कम हो जाएगा।

क्या है डायरेक्शनल स्टेशन

आपको बता दे की आलमनगर से बरेली के रास्ते मुरादाबाद रूट की ट्रेनों को मानक नगर से कानपुर के रास्ते दिल्ली रूट की ट्रेनों को मल्हौर व उतरेटिया से वाराणसी प्रयागराज अयोध्या और गोरखपुर रूट की ट्रेनों को चलाने की योजना पर सरकार काम कर रही है इसका मतलब है कि इन दिशाओं के रूट पर जाने वाली ट्रेनों को एक स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। ऐसा करने से लगभग पांच स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज तो बढ़ेंगे ही साथ ही साथ यात्रियों को भी कई तरह की सुविधा मिलेगी।

इसके लिए सरकार द्वारा लंबी दूरी की ट्रेनों को स्टॉपेज इन स्टेशनों पर दिया जाएगा। इससे यात्री चारबाग जंक्शन नहीं जाएंगे और इन छोटे स्टेशनों से ही अपनी ट्रेन पकड़ सकेंगे साथ ही साथ स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर, वॉटर वेंडिंग मशीन और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएगी जैसे यात्रियों को अधिक सुविधाएं मिल सके।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story