×

Lucknow Couple Honeymoon Plan: लखनऊ से जम्मू, शिमला मनाली का टूर पैकेज

Lucknow Couple Honeymoon Packages: इंडियन रेलवे कपल्स के लिए खास ऑफर लेकर आया है इस पैकेज के जरिए आप अपना हनीमून प्लांट ट्रिप कर सकते हैं

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 17 March 2024 9:48 AM IST
Budged Tour Package
X

Budged Tour Package (Photos - Social Media) 

Lucknow Couple Honeymoon Packages: अगर आप लखनऊ में रहते हैं लेकिन अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने जाने का प्लान बन रहा है तो आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद हेल्पफुल होने वाला है दरअसल भारतीय रेल लखनऊ के कपल्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। इंडियन रेलवे कपल्स के लिए खास ऑफर लेकर आया है इस पैकेज के जरिए आप अपना हनीमून प्लांट ट्रिप कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी तरह की तैयारी नहीं करनी होगी बस आपको केवल पैकेज बुक करना है इस पैकेज में आपको रहने के लिए होटल घूमने के लिए गाड़ी और खाने पीने की उचित व्यवस्था भी दी जाती है।

लखनऊ से जम्मू और कश्मीर टूर पैकेज

कपल्स की हनीमून ट्रिप प्लान की लिस्ट में जम्मू और कश्मीर का नाम सबसे पहले आता है यहां की हसीन वादियों का नजारा रिश्ते में और भी प्यार भर देता है।

1. भारतीय रेलवे पैकेज की शुरुआत 29 मार्च से की है इस दौरान आपको लखनऊ एयरपोर्ट से सुबह 7:15 पर फ्लाइट मिलेगा।

2. यह टूर 5 रात और 6 दोनों रात का है।

3. इस दौरान आपको गुलमर्ग पहलगाम सोनमर्ग और श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा।

4. यहां जाने के लिए आपको 48300 होटल फ्लाइट टिकट घूमने के लिए कब और खाने पीने की सुविधा के लिए खर्च करने होंगे।

5. मार्च के बाद आप 14.04.2024, 18.04.2024 और 24.04.2024 पर ट्रैवल प्लान कर सकते हैं।

Jammu And kashmir


लखनऊ से शिमला टूर पैकेज

1. पैकेज की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है।

2. यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।

3. दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 21340 रुपये देने होंगे।

4. पैकज टिकट बुक आप IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं।

Shimla


लखनऊ से मनाली टूर पैकेज

1. यह पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।

2. चंडीगढ़, शिमला और मनाली की फेमस जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

3. दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 45000 रुपये हैं।

4. 8 दिनों के इस पैकेज में आप मात्र 45000 में 3 जगहों पर घूम पाएंगे।

5. पैकज टिकट बुक आप IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं।

Manali




Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story