TRENDING TAGS :
Lucknow Cracker Market: लखनऊ में यहाँ खरीद पाएंगे आप सबसे सस्ते दाम में पटाखे, जानिए कहाँ और कैसे ले सकते हैं आप इन्हे
Lucknow Cracker Market: जानिए आपके अपने शहर लखनऊ और आस पास के इलाकों में कहाँ किस कीमत में मिलेंगे इस साल पटाखे।
Lucknow Cracker Market: दिवाली जैसे जैसे नज़दीक आ रही है लोगों के मन में उत्साह और ख़ुशी भी नज़र आ रही है। वहीँ उत्तर प्रदेश से सटे कई शहरों में आपको बेहद सस्ते और बढियाँ पटाखे मिल जायेंगे। आज हम आपको ऐसे ही कुछ जगहों और दुकानों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आपको अलग अलग तरह के पटाखे मिल जाएंगे।
लखनऊ और आस पास के क्षेत्रों में यहाँ खरीद पाएंगे सस्ते दाम में पटाखे
उत्तर प्रदेश के कुछ प्रमुख शहरों, विशेषकर राजधानी लखनऊ से सटे शहरों में दिवाली से पहले प्रदूषण स्तर में भारी वृद्धि दिखाई देने लगती है। इसलिए इस साल यहां का पारंपरिक पटाखा बाजार ईको फ्रेंड्ली होने के लिए पूरी तरह तैयार है। लखनऊ और यूपी के अधिकांश अन्य शहर और कस्बे पर्यावरण-अनुकूल दिवाली पर इस साल ज़ोर देने वाले हैं। रकाबगंज क्षेत्र में लखनऊ के पारंपरिक पटाखा बाजार में आपको कई तरह के नए नए तरीके के पटाखे मिल जाएंगे। यहाँ कई सारी थोक दुकानें हैं और इसमें अनार, फुलझड़ी और चक्करी जैसे पटाखे शामिल हैं।
गौरतलब है कि ईको फ्रेंड्ली पटाखों में हानिकारक रसायन नहीं होते हैं, जिसका अर्थ है कि प्रदूषण उत्सर्जन कम होगा, जिसके परिणामस्वरूप वायु प्रदूषण कम होगा। प्रयागराज, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ जैसे प्रमुख शहर भी इस साल हरित पटाखों का विकल्प चुन रहे हैं। लेकिन कई जगह आपको तेज़ बजने वाले पटाखे भी मिल जायेंगे। आइये जानते हैं कि लखनऊ और आस पास कहाँ कितने दाम में मिलेंगे आपको पटाखे।
पिछले साल की तरह इस साल भी मेट्रो रूट पर किसी भी तरह का फुटकर पटाखा बाजार नहीं लगेगा। जिसके अंतर्गत एयरपोर्ट से लेकर ट्रांसपोर्टनगर, कृष्णानगर, आलमबाग, चारबाग, हुसैनगंज, हजरतगंज आईटी चौराहा, निशातगंज, महानगर, इंदिरा नगर व फैजाबाद रोड व मुंशी पुलिया रूट के इलाके शामिल हैं। आज हम आपके लिए एक तालिका लाएं हैं जिसमे आप देख सकते हैं कि आपके क्षेत्र में कहाँ पटाखा मंडी और दुकानें लगेंगी।
इतने दाम में मिलेंगे आपके मनपसंद पटाखे
स्काईशॉट
हर साल सबसे ज़्यादा डिमांड और वैरायटी स्काईशॉट पटाखों की रहती है। इसकी वजह ये है कि ये राकेट के मुकाबले थोड़े सेफ होते हैं। फिलहाल इनकी कीमत की बात करें तो ये फुटकल बाजार में आपको 700 रुपये से 3000 रुपये में मिल जाएंगे। जिसमे 150 स्काईशॉट से लेकर 300 स्काईशॉट वाले पटाखे शामिल हैं वहीँ 300 स्काईशॉट से ज्यादा वाले पटाखे आपको 5 हजार रुपये तक मिल जायेंगे।
ईको फ्रेंडली हैंड ग्रेनेड
कई लोग ईकोफ्रेंडली पटाखों को भी काफी पसंद करते हैं जिससे वातावरण में प्रदूषण की समस्या न आये। ऐसे ग्राहकों के लिए इस बार भी हैंड ग्रेनेट उपलब्ध है। इसे बच्चे काफी पसंद करते हैं। ये हैंडग्रेनेट के आकार में छोटा सा पाउच होता है जिसके ऊपरी हिस्से को दबाने पर यह फूल कर बम की शक्ल ले लेता है। फूलने के बाद इसे फेकने पर यह फट जाता है। आपको ये पटाखा 30 रूपए से लेकर 35 रुपए में मिल जाएगा।
ट्राई कलर अनार
दिखने में भले ही ये साधारण अनार की तरह हो लेकिन जलने पर इसमें कई तरह के रंग निकलते हैं। इसमें गोल्डन या सिल्वर नहीं बल्कि लाल हरी नीली पीली और दूसरे रंगों की रोशनी दिखाई पड़ती है। ये 5 अनार के पैक में आता है जिसकी कीमत 350 से लेकर 500 रूपए के बीच में है।
व्हिस्लिंग व्हील्स
इसे मैरी गो राउंड पटाखे के नाम से भी जाना जाता है जिसकी खूब डिमांड रहती है। ये हवा में कई बड़े चक्कर खाकर फट जाता है। जिससे कई रंगों की रोशनी भी निकलती है। इसकी कीमत 500 रूपए तक है।
म्यूजिकल चक्कर
चक्करघिन्नी तो हम सभी ने कई बार जलाई है लेकिन इस साल भी आपको बाजार में म्यूजिकल चक्कर भी मिलेंगे जिसके रंग बिरंगी रोशनी के साथ अलग तरह की आवाज़ भी आपको सुनाई देगी। जिसके एक बॉक्स की कीमत लगभग 150 रूपए से लेकर 500 रूपए तक है।