×

Lucknow Dubai Carnival: लखनऊ में लीजिए दुबई का मजा, दुबई कार्निवल में खरीदे एक से बढ़कर एक चीज़

Lucknow Dubai Carnival 2024: इस मेले को आम लोगों के लिए शाम 4:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खोल दिया जाता है आईए जानते हैं उन प्रोडक्ट्स के बारे में.

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 15 March 2024 8:00 AM IST (Updated on: 15 March 2024 8:01 AM IST)
Lucknow Dubai Carnival
X

Lucknow Dubai Carnival (Photos - Social Media)

Lucknow Dubai Carnival 2024: नवाबों के शहर लखनऊ में दुबई थीम कार्निवल मेला की शुरुआत हो चुकी है जो कि लगभग 45 दिनों तक चलता है इसमें प्रवेश पाने के लिए लोगों को टिकट खरीदनी होती है जिसकी कीमत ₹50 रुपए है यहां आपको ₹10 से लेकर ₹50 तक के विभिन्न प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे इस मेले को आम लोगों के लिए शाम 4:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खोल दिया जाता है आईए जानते हैं उन प्रोडक्ट्स के बारे में.

ब्यूटी प्रोडक्ट

इस मेले में आपको ब्यूटी प्रोडक्ट मिल जाएंगे जी हां आपको हेयर बैंड रबर बैंड आर्टिफिशियल ज्वेलरी की रिंग्स और क्लेचर से लेकर नेल पेंट तक का समान मात्रा ₹10 में मिल जाएगा इसके अलावा रसोई घर का लाइटर चाकू प्लास्टिक की चीज ₹10 में उपलब्ध होगी

फैंसी कपड़े

इस मेले में आपको लड़के और लड़की दोनों के लिए फैंसी कपड़े मिल जाएंगे जो की ₹200 से स्टार्ट होकर ₹100 तक है यहां आपको फैशनेबल शर्ट और लड़कियों के लिए कुर्ती मिल जाएगी जो की डिजाइन दार होने के साथ-साथ लेटेस्ट लुक देता है

किचन सेट

इसके अलावा अगर आप किचन लवर हैं तो आपके यहां पर डिनर सेट चम्मच प्लेट कटोरी आदि बहुत ही कम रेट में मिल जाएगा जो की देखने में काफी खूबसूरत होने के साथ-साथ बहुत ही कम रेट में उपलब्ध है इसके लिए आपको मात्र डेढ़ सौ रुपए खर्च करने होंगे और इस तरह आप अपने किचन को बेहतरीन फाइबर डिनर सेट से सजा सकते हैं

Lucknow Dubai Carnival

खिलौना

बच्चों के लिए यहां ₹20 से लेकर ₹100 तक के खिलौने मिलेंगे जो की उनके लिए काफी पसंदीदा होगा और यह काफी कम रेट में अच्छा प्रोडक्ट मिलेगा

सैंडल

इसके अलावा आपके यहां लड़कियों के लिए सैंडल भी मिल जाएगा इन कलेक्शंस के लिए आपको ₹100 खर्च करने होंगे जो की बहुत ही लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइन के साथ तैयार किए गए हैं आपको एक नजर में देखते ही यह पसंद आ जाएगा

Lucknow Dubai Carnival

चश्मा

अगर आप गोगल्स प्रेमी है तो इस मार्केट में आपको एक से एक बेहतरीन चश्मा खरीदने का मौका मिलेगा यहां आप मात्र ₹100 में शानदार और डिजाइन दार लुक वाला चश्मा खरीद सकते हैं



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story