TRENDING TAGS :
Lucknow Best Mithai Shops: लखनऊ में हैं और कुछ मीठा खाने का मन करे तो आ जाएं यहाँ, मात्र 3 घंटे खुलती है ये दुकान
Lucknow Street Food: लखनऊ में यहाँ आपको बेहरीन मिठाइयां मिलेंगी साथ ही इनका स्वाद ऐसा है जो आपको और खानीं नहीं मिलेगा आइये जानते हैं कहाँ मिलेगी आपको ये दुकान और क्या है इसकी खासियत।
Lucknow Mithai Shop: लखनऊ का मुग़लई खाना तो शानदार होता ही है वहीँ यहाँ पर अगर आपको कुछ मीठा खाने का मन करे तो ऐसे में यहाँ एक ऐसी दुकान है जो मात्र तीन घंटे खुलती है और यहां आपको एक से बढ़कर एक मीठा व्यंजन मिल जायेगा वहीँ इसका स्वाद आपको यहाँ बार बार आने को मजबूर कर देगा। आइये जानते हैं लखनऊ में कहाँ है ये दुकान और कितने बजे आपको क्या क्या मिलेगा।
लखनऊ में यहाँ मिलेगी स्वादिष्ट मिठाइयां
अगर आपको भी मीठा खाने का शौक है और खाना खाने के बाद आपका मन कुछ मीठा खाने को करता है तो लखनऊ की इस बेहतीन दुकान का स्वाद आपको ज़रूर टेस्ट करना चाहिए। वहीँ आपको बता दें कि ये दुकान मात्र तीन खुली रहती है तो आपको यहाँ आने के लिए समय के बारे में पता होना चाहिए। आइये इसकी पूरी जानकारी ले लेते हैं।
यहाँ आपको मिठाइयां मात्र 10 रूपए से मिलनी शुरू हो जातीं हैं वहीँ ये इतनी फ्रेश होतीं हैं कि ये आपके मुँह में रखते ही घुल जायंगीं आइये जानते हैं कहा है ये शॉप। यहाँ आपको दो तरह के शाही टुकड़े, गुलाब जामुन, रसमलाई, शाही खीर, रबड़ी, मलाई गिलोरी और ऐसे ही ढेरों ऑप्शंस आपको यहाँ मिल जायेगा। इसकी लोकेशन की बात करें तो ये नज़ीराबाद नॉवेल्टी क्लॉथ सेण्टर के सामने साथ ही इनका ये कार्ट रात 8:30 बजे से लग जाता है और तीन घंटे तक ये यहीं रहते हैं और फिर ये इसे बंद कर देते हैं।
बड़ी से बड़ी दुकान पर भी आपको ये स्वाद नहीं मिलेगा जो यहाँ आपको मिलेगा। इनके पास ढेरों वैराइटी के साथ साथ लाजवाब स्वाद भी है। वहीँ मात्र तीन घंटे में ही इनकी पूरी मिठाई ख़त्म भी हो जाती है। यहाँ दूर दूर से लोग इसे लेने आते हैं। जो एक बार यहाँ का स्वाद चख लेता है वो यहाँ ज़रूर आता है।